अमरावती

लोन के नाम पर 77 हजार की ऑनलाइन धोखाधडी

अमरावती-/ दि. 22  लोन के नाम पर बैंक खाते से ऑनलाइन 77 हजार रुपए निकालकर 42 वर्षीय कुंड सर्जापुर निवासी शंकर मेश्राम के साथ धोखाधडी की घटना उजागर हुई है. इस मामले में सायबर पुलिस ने अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.
कुंड सर्जापुर निवासी शंकर रामदास मेश्राम ने दी शिकायत के अनुसार वे मोबाइल पर फेसबुक देख रहे थे. उन्हें लोन एप प्राप्त हुआ और उन्होंने उसे सर्च किया. उसके बाद लोन देने के लिए अज्ञात मोबाइल धारक ने उन्हें फोन किया. उसने अकाउंट में 77 हजार 500 रुपए डालने का कहा और तत्काल लोन मिलने का प्रलोभन दिया. शंकर मेश्राम ने अपने बैंक खाते से 77 हजार 500 रुपए ट्रान्सफर किये. इसके बाद फिर से उस व्यक्ति को फोन किया. तब आरोपी ने और 50 हजार रुपए की मांग की. इसपर शंकर को संदेह हुआ और तत्काल सायबर सेल पुलिस थाने में जाकर शिकायत दी.

Related Articles

Back to top button