अमरावती

पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर 13 लाख की ऑनलाइन ठगी

अमरावती/दि.8– स्थानीय सदाशांती बालगृह के पास वृंदावन कालोनी में रहने वाले यशपाल नीलकंठ मनोहर (30) नामक युवक को सोशल मीडिया के जरिए ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब का झांसा देते हुए कुछ लोगों ने 13 लाख 7 हजार 799 रुपयों का ऑनलाइन चूना लगा दिया.

इस मामले को लेकर साइबर सेल में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक यशपाल मनोहर को टेलिग्राम एप पर रहने वाले ग्रुप के जरिए ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब की ऑफर दी गई थी. जिसे स्वीकार करने के बाद उसे विमान टिकट बुक करने और वेटींग देने के टास्क दिए गए. साथ ही अलग-अलग खातों में पैसे भरने हेतु कहा गया. इस तरह से उससे करीब 20 बैंक खातों में 13 लाख 7 हजार 799 रुपए भरवाए गए. लेकिन इसकी एवज में एसे कोई फायदा नहीं मिला, तो अपने साथ हुई जालसाजी की बात समझमें आते ही यशपाल मनोहर ने साइबर पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. जहां पर साइबर पुलिस ने भादंवि की धारा 419 व 420 तथा सूचना तकनीक अधिनियम की धारा 66 (क), 66 (ड) के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी.

Related Articles

Back to top button