अमरावती/ दि.8 – राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के श्रीकृष्णार्पण कॉलोनी में रहने वाले प्राध्यापक सुयोग काटोले को पोलंड में नौकरी लगाने का प्रलोभन देकर 2 लाख 83 हजार 245 रुपए की ऑनलाइन धोखाधडी कर चुना लगाया.
सुयोग नरेंद्र काटोले (कृष्णापर्ण कॉलोनी) यह धोखाधडी के शिकार हुए प्राध्यापक का नाम है. वे शहर के एक महाविद्यालय में कार्यरत है. काटोले ने एक वेबसाइड पर अच्छे वेतन की नौकरी के लिए अपने नाम समेत दस्तावेज देकर पंजीयन कराया. इसके बाद उन्हें एक मोबाइल क्रमांक व ई-मेल धारक ने इंश्युरेन्स एजेंट, वीजा, एअर टिकट, एचएसवीसी बैंक का ब्राँड बैंड उपलब्ध करके देने ऐसे विभिन्न कारण बताए, इसके बाद दिये गए बैंक खाता क्रमांक में रुपए डालने के लिए विवश किया. पोलंड की एक प्रसिध्द संस्था में नौकरी देने का प्रलोभन काटोले को दिया. इसके बाद आठ चरणों में यह रकम ऑनलाईन भरने को कहा. रुपए भरने से पहले सुयोग काटोले का ऑनलाइन साक्षात्कार भी हुआ. रुपए जमा होते ही धोखेबाज ने संपर्क तोड दिया. तब काटोले ने सायबर पुलिस थाने में शिकायत दी. जिसके आधार पर सायबर पुलिस ने अज्ञात ठगबाज के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई श्ाुरु की.