अमरावती

ऑनलाइन ठगी : 5.71 लाख का लगाया चुना

युनो एप बंद होने का बनाया बहाना

अमरावती/दि.15 – ऑनलाइन ठगबाज आये दिन नए-नए हथकंडे अपनाकर लोगों को शिकार बना रहे है. लोगों के बैेंक खाते से ऑनलाइन लाखों रुपए ठग लिए जाने की घटनाएं सामने आते रही है, ऐसी ही एक घटना शहर के किरण नगर परिसर में घटी. यहां के देवेश रमेशलाल व्यवहारे को युनो एप बंद होने का बहाना बनाकर ऑनलाइन तरीके से 5 लाख 71 हजार रुपए का चुना लगा दिया.
मिली जानकारी के अनुसार किरण नगर निवासी देवेश व्यवहारे को पिछले गुरुवार की दोपहर 1 अज्ञात नंबर से मैसेज आया. जिसमें लिखा था कि उनका एसबीआई युनो एफ बंद हो रहा है. संबंधित जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जैसे ही देवेश व्यवहारे ने क्लिक किया तो ओटीपी नंबर मांगा गया. ओटीपी नंबर देने के बाद चंद मिनट में देवेश व्यवहारे के मोबाइल पर मैसेज आया कि, 5 लाख 71 हजार रुपए उनके बैंक खाते से ऑनलाइन निकाल दिये गये. यह देखते ही देवेश व्यवहारे के पैरोतले जमीन खिसक गई. उन्होंने तत्काल सायबर सेल पुलिस थाने में शिकायत दी. जिसपर पुलिस ने अज्ञात ठगबाज के खिलाफ दफा 420 के तहत अपराध दर्ज कर ठगबाज की तलाश शुरु की है.

Related Articles

Back to top button