अमरावतीमहाराष्ट्र

नौकरी के नाम पर युवती से ऑनलाइन जालसाजी

जालसाज विभिन्न मार्ग अपना रहे है ठगने के

अमरावती /दि.13– हर कोई नौकरी की तलाश में रहता है. बेरोजगार तथा अन्य स्थानों पर नौकरी करने वाले लोग भी अच्छी नौकरी की तलाश में रहते है. नौकरी के नाम पर वर्तमान में अनेक जालसाजी हो रही है. यदि आपको किसी वेबसाइड पर अच्छी नौकरी के विज्ञापन दिखाई दे, जिसमें काम कम और वेतन अधिक हो, तो सावधान रहे. यह नौकरी नहीं, बल्कि जालसाजी की जाल है. ओटीपी मांगकर पैसे चुराने के तरीके अब कालबाह्य हो गये है. जालसाजों ने ठगने के लिए अनेक नये मार्ग खोज निकाले है. नौकरी देने का दिखावा कर वरुड तहसील की एक युवती से 90 हजार रुपए ऑनलाइन ठगने पर उससे अनजान व्यक्ति ने 33 हजार की मांग कर उससे जालसाजी की.
वरुड थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती राज्य के एक दूसरे जिले की कंपनी में नौकरी करती है. एक माह पूर्व ही संबंधित युवती अवकाश लेकर गांव पहुंची. जरुड में रहते 6 मार्च को युवती के मोबाइल पर फोन आया. संपर्क करने वाले ने खुद का नाम अभिषेक बताया और कहा कि, वह एक कंपनी से बोल रहा है और कंपनी जॉब कंन्स्लटंसी में काम करते रहने की जानकारी दी. वरुड तहसील की इस युवती ने खुद के शैक्षणिक दस्तावेज अनजान व्यक्ति द्वारा दिेये गये ईमेल पर भेज दिये. शुरुआत में रजिस्ट्रेशन शुल्क के रुप में 1500 रुपए संदिग्ध अभिषेक ने दिये नंबर पर युवती ने भेजे. पश्चात संबंधित युवती को विविध तरह की लिंक भेजी गई. युवती को विविध कारण बताकर पैसों की मांग की गई. युवती द्वारा 90 हजार 624 रुपए भरने के बाद फिर से फोन पर 33 हजार रुपए की मांग की गई. युवती ने नौकरी बाबत पूछा, तब संदिग्ध ने जवाब देना टाल दिया. अभिषेक नामक संदिग्ध व्यक्ति द्वारा 90 हजार रुपए की जालसाजी किये जाने का आरोप पीडित युवती ने वरुड थाने में दर्ज की शिकायत में किया है. पुलिस ने संदिग्ध अभिषेक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

 

Back to top button