अमरावती

युवक के साथ ऑनलाइन ठगी

सायबर पुलिस थाने में दर्ज की गई शिकायत

अमरावती प्रतिनिधि/दि.14 – शहर के इर्विन चौक परिसर में रहने वाले 22 वर्षीय शिव कोठारी नामक युवक के साथ ऑनलाइन ठगी किये जाने का मामला सामने आया है.
मिली जानकारी के अनुसार शिव कोठारी ने ओएलएक्स पीएस-3 वीडियो गेम बिक्री के लिए विज्ञापन डाला था. इस समय मोबाइल नंबर 8822571695 के धारक ने उसे संपर्क कर वीडियो गेम खरीदी करने के नाम पर फोन पे अकाउंट नंबर लेकर क्युआर कोड भेजने की जानकारी देते हुए 91 हजार 599 रुपए युवक के खाते से उडा लिये. ऑनलाइन ठगी महसूस होने पर सायबर पुलिस थाने में युवक रविवार को शिकायत दर्ज कराई. सायबर पुलिस ने धारा 419, 420, उपधारा 66 ड के तहत अपराध दर्ज किया है.

Back to top button