अमरावती

कस्टम ड्यूटी भरने के नाम पर वृध्द के साथ ऑनलाईन ठगी

विदेश से पार्सल आने का दिया गया झांसा, तस्करी के आरोप में गिरफ्तारी की धमकी भी दी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२६ – स्थानीय किशोर नगर परिसर में रहनेवाले प्रमोद माणिकराव गुलदेवकर नामक ६० वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति को कुछ अज्ञात लोगों ने फोन पर यह झांसा दिया कि, उनका दिल्ली कस्टम विभाग में विदेश से एक पार्सल आया है. जिसकी उन्हें कस्टम ड्यूटी भरनी होगी, और यदि वे कस्टम डयूटी नहीं भरते हैं, तो उन्हें तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया जा सकता है. इससे घबराकर प्रमोद गुलदेवकर ने कॉल करनेवाले व्यक्ति का कहा मानकर १ लाख ५६ हजार ६०० रूपये एक खाते में ट्रान्सफर कर दिये, लेकिन बाद में जब उन्हें किसी तरह का कोई पार्सल नहीं मिला, तब उन्हें अपने साथ हुई ऑनलाईन ठगबाजी की बात समझ में आयी और उन्होंने स्थानीय साईबर पुलिस थाने में जाकर अपनी रिपोर्ट दर्ज करायी. जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया. मिली जानकारी के मुताबिक प्रमोद गुलदेवकर के मोबाईल पर एक अज्ञात मोबाईल नंबर से विगत दिनों कॉल आयी. इस समय टू्र कॉलर एॅप पर कस्टम ऑफिस न्यू दिल्ली लिखा दिख रहा था. कॉल उठाने पर उन्हें विदेश से पार्सल आने, कस्टम ड्युटी भरने, अन्यथा कानूनी कारवाई होने के संदर्भ में जानकारी दी गई. साथ ही उन्हें पहले १९ हजार ६०० व बाद में ८६ हजार रूपये भरने के लिए कहा गया. इसके बाद एक अन्य मोबाईलधारक का ३० सितंबर को दूबारा फोन आया. जिसके चलते गुलदेवकर ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शेगांव नाका शाखा से दीपककुमार नामक कस्टम अधिकारी के खाते में पैसे ट्रान्सफर किये. पश्चात १ अक्तूबर को भी दीपक कुमार, कैनरा बैंक सेक्टर-१२, हरियाणा शाखा, दिल्ली इस खाते में स्थानीय सिटी कोतवाली पुलिस थाने के सामने स्थित कैनरा बैंक शाखा के जरिये ८६ हजार रूपये भेजे गये. जिसके बाद गुलदेवकर को अपने साथ हुई जालसाजी समझ में आयी और उन्होंने फ्रेजरपुरा थाने जाकर अपनी रिपोर्ट दर्ज करायी.

Related Articles

Back to top button