-
साइबर सेल में शिकायत दर्ज
अमरावती/दि.25 – ऑनलाइन धोखाधडी के अनेकों मामले उजागर होने के पश्चात भी लोग ऑनलाइन ठगबाजो के चंगूल में फंस जाते है और लाखों रुपए गमा बैठते है. आजकल ठगबाज नए-नए हतकंडे अपनाकर ऑनलाइन तौर पर लोगों को लूट रहे है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें ठगबाज ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर तहसील कर्मचारी के खाते से 2 लाख 95 हजार रुपए निकालकर उसे चूना लगाया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार साई नगर के सुरुश्री कॉलोनी निवासी मंगेश सुधाकरराव मार्कंड यह तहसील कार्यालय में कार्यरत है. बीते मंगलवार को उन्हें एक अंजान नंबर से फोन आया. फोन पर उस व्यक्ति ने कहा कि वह बैंक अधिकारी बोल रहा है उसने मंगेश मार्कंड से फोन पर ओटीपी नंबर मांगा. मंगेश ने उसे ओटीपी नंबर दे दिया उसके पश्चात आरोपी ने मंगेश के खाते से बारी-बारी 2 लाख 95 हजार रुपए निकाल लिए.
जब इस बात की जानकारी मंगेश मार्कंड को पता चली तो उसके पैरो के नीचे से जमीन खिसक गई. मंगेश ने तत्काल साइबर सेल में जाकर शिकायत दर्ज की. मंगेश मार्कंड की शिकायत पर अज्ञात आरोपी पर विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया और साइबर सेल द्बारा मामले की जांच शुरु कर दी गई.