अमरावती

ऑनलाइन ठगी मामले की कंपनी ने ली दखल

डॉ. असीत पसारी को मिली राहत

धामणगांव रेलवे/ प्रतिनिधि दि.4  – कोरोना संकट काल में ऑनलाइन शॉपिंग का चलन बढा. अधिकांश लोग ऑनलाइन ही शॉपिंग कोरोना काल में कर रहे थे. शहर के डॉ. असीत पसारी ने भी ऑनलाइन कैमरा मंगवाया था. जिसकी कीमत 38 हजार रुपए थी. जब डीलेवरी के पश्चात डॉ. असीत पसारी ने पार्सल खोला तो वह हैरान रह गए कैमरे की बजाए पार्सल से डिओ स्प्रै निकला. डॉ. असीत पसारी ने कंपनी को शिकायत की थी. जिसमें कंपनी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डॉ. पसारी को कैमरे की 38 हजार की रकम वापस देने की बात की. ऐसी जानकारी डॉ.असीत पसारी ने दी.
गांधी चौक के डॉ. असीत श्यामसुंदर पसारी ने एक कंपनी से 38 हजार रुपए कीमत का कैमरा ऑनलाइन आर्डर किया था. कंपनी द्बारा आर्डर की डीलेवरी की गई जब डॉ. पसारी ने पार्सल खोलकर देखा तो उन्हें पार्सल में कैमरे की जगह डिओ स्प्रै दिखाई दिया. जिसकी शिकायत उन्होंने कंपनी के ग्राहक संपर्क केंद्र पर की. उन्हें शिकायत करने पर कहा गया कि जांच कर आपकों सूचित किया जाएगा दूसरे दिन कंपनी की वितरण प्रतिनिधि कालबांडे ने डॅा. पसारी से संपर्क कर पार्सल खोलते हुए वीडियों अपने साथ ले गए. मामले की संपूर्ण जांच करने के पश्चात कंपनी ने डॉ. पसारी को फोन पर सूचित करते हुए कहा कि उन्हें कैमरे की रकम वापस लौटा दी जाएगी.

Related Articles

Back to top button