कल से ऑनलाइन नि:शुल्क आवेदन प्रक्रिया केंद्र का शुभारंभ
सप्ताहभर किया जाएगा सामाजिक उपक्रमों का आयोजन
अमरावती/दि.2 – लायन्स प्रीमियम का विश्व सेवा सप्ताह आज से शुरु किया जा रहा है. यह सेवा सप्ताह 8 अक्तुबर तक चलाया जाएगा. जिसमेें सप्ताहभर 50 से अधिक सामाजिक उपक्रमों का आयोजन किया जाएगा. आज डॉ. निक्कु खालसा के नेतृत्व में तपोवन आश्रम में शांतता रैली निकाली गई. 3 अक्तुबर को डॉ. भिवापुरकर अंध विद्यालय में राज्यस्तरीय अंध विद्यार्थियों की भावगीत स्पर्धा का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर सभी स्पर्धकों को सैनिटाईजर तथा मास्क का वितरण किया जाएगा. साथ ही अवयवदान के विषय में भी मार्गदर्शन किया जाएगा.
4 अक्तुबर को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस बीच राजापेठ पुलिस स्टेशन में सैनिटाइर तथा मास्क का वितरण किया जाएगा. साथ ही वालकट कंपाउंट में कचरा पेटी लगाई जाएगी. 5 अक्तुबर को शान होंडा गाडगे नगर यहा भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. इस दिन सुप्रसिद्ध हृदयरोग तज्ञ डॉ. निरज राघानी द्बारा मार्गदर्शन किया जाएगा. 6 अक्तुबर को दंत चिकित्सा तथा महिला सशक्तिकरण कर ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन किया गया है.
7 अक्तुबर को सुप्रसिद्ध बालरोग तज्ञ डॉ. धिरज सवई के अस्पताल में चिकित्सा कैम्प तथा मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया है. 8 अक्तुबर को डॉ. नितीन राठी के माध्यम से इर्विन अस्पताल में मरीजों को तथा उनके परिजनों को भोजन वितरण किया जाएगा. सप्ताहभर आयोजित सेवा सप्ताह कार्यक्रम में सभी सदस्यों को उपस्थित रहने का आवाहन लायन्स क्लब ऑफ अमरावती प्रीमियम के संस्थापक डॉ. लक्ष्मीकांत राठी, अध्यक्ष डॉ. योगेश झंवर, सचिव रतनसिंह बग्गा, कोषाध्यक्ष गौरव सिसोदिया ने किया है.