अमरावती

सिपना महाविद्यालय में ऑनलाइन फ्यूचर ट्रेनिंग

जेसीआई अमरावती का आयोजन

अमरावती/दि.4 – जेसीआई अमरावती द्बारा हर साल महाविद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए फ्यूचर ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन किया जाता है. विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए एवं महाविद्यालयीन जीवन और व्यक्तिगत जीवन को कैसे सकारात्मक बनाना चाहिए इसके विषय में बकायदा विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाता है. इस साल कोरोना महामारी के चलते यह संभव नहीं हो पा रहा था किंतु अध्याय अध्यक्ष संतोष मालानी ने स्थानीय सिपना अभियांत्रिकी महाविद्यालय में यह आयोजन किया.
24 से 26 मई इस तीन दिवसीय ट्रेनिंग सेशन का ऑनलाइन आयोजन किया गया. ऑनलाइन ट्रेनिंग की शुरुआत 24 मई को नेशनल ट्रेनर एंव पास्ट जोन प्रेसिडेंट महेंद्र चांडक द्बारा बीडिंग रिलेशनशीप इस विषय पर विद्यार्थियों को ट्रेनिंग दी गई. 25 मई को नेशनल ट्रेनर निता मुंधडा द्बारा टाइम एंड प्रायोरिटी मेनेेजमेंट इस विषय पर ट्रेनिंग दी एवं 26 मई को अंतिम दिन जोन प्रशिक्षक एंव पूर्व अध्यक्ष विजय काकाणी ने डिसजन मेकिंग इस विषय पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया.
तीन दिवसीय इस फ्यूचर ट्रेनिंग सेशन के दौरान अंत में विद्यार्थियों के द्बारा पूछे गए सभी प्रश्नों के उत्तर दिए गए. इस आयोजन में सिपना अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. खेरडे, डॉ. पी.आर मलसने, डॉ.एम.एस. मुगाने, प्रो. ए.एस. पुंड एवं शिक्षकों तथा विद्यार्थियों ने योगदान दिया. इस अवसर पर अध्यक्ष संतोष मालानी, सचिव जयेश पनपालिया, जिज्ञा देसाई, अनुश्री गुप्ता, सचिन शाहाकार, आशीष जैन, रविंद्र निंबालकर, सतीश कडू, अमीत साबू, अतुल लवंगे, प्रसन्ना गांधी, जयश्री शाहकार, भाग्यश्री मालानी, एड. सोनल चांडक, सीमा बेहरे, एड. राधिका देशमुख, शैलजा चांडक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button