अमरावती

नीवम द स्कूल में मनाया ऑनलाइन गुढी पाडवा पर्व

पारंपरिक पोषाक परिधान कर बच्चों ने लिया सहभाग

अमरावती/दि.14 – स्थानीय नीवम द स्कूल द्बारा सभी पारंपरिक त्यौहार, राष्ट्रीय त्यौहार, शहीदों की पुण्यतिथि, जयंती, अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस, पेरेंटस डे आदि समारोह का आयोजन किया जाता है. जिसमें विद्यार्थियों को अपने पारंपरिक त्यौहारों के संदर्भ में जानकारी दी जाती है और भारतीय संस्कृति का भी परिचय करवाया जाता है. गुढी पाडवा पर्व से हिंदू नववर्ष की शुरुआत की जाती है. संपूर्ण महाराष्ट्रभर में गुढी पाडवा पर्व उत्साह के साथ मनाया जाता है. इसी श्रृंखला में नीवम द स्कूल में भी गुढी पाडवा पर्व का आयोजन किया गया था.
इस साल कोरोना महामारी की पार्श्वभूमि नीवम स्कूल द्बारा ऑनलाइन गुढी पाडवा उत्सव मनाया गया. इस अवसर पर विद्यार्थियों को अपनी भारतीय संस्कृति व परंपरा व उसके महत्व से अवगत करवाया गया. इस समय बच्चों को गुढी कैसे बनायी जाती है यह भी बताया गया. गुढी बनाने में लगने वाली सामग्री की सूची बच्चों को दे दी गई थी. जिसमें बांस, फूलों की माला, नीम व आम की पत्तीयां, साडी, दुप्पटा या कोई भी नया कपडा, गाढी, तांबे का लोटा, रंगोली, हल्दी, कुमकुम, अगरबत्ती बच्चों को पहले से ही तैयार करने के लिए कहा गया था, और ऑनलाइन तरीके से बच्चों को गुढी कैसे बनायी जाती है यह बताने का पूरा प्रयास किया गया. इस अवसर पर सभी बच्चों ने पारंपरिक भारतीय पोषाक परिधान कर ऑनलाइन सहभाग लिया.

 

Related Articles

Back to top button