अमरावती

धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस के अवसर पर ऑनलाइन मार्गदर्शन

बाबासाहब आंबेडकर संशोधन व प्रशिक्षण संस्था का आयोजन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१४ – धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस के अवसर पर आज बाबासाहब आंबेडकर संशोधन व प्रशिक्षण संस्था (बार्टी)द्वारा ऑनलाइन मार्गदर्शन का आयोजन समतादूत अनिता गवई द्वारा किया गया था. जिसमें डॉॅ. बाबासाहब आंबेडकर की धम्म क्रांति इस विषय पर बौद्धाचार्य वी.एस. मोखले मुंबई ने मार्गदर्शन किया.
उन्होंने अपने मार्गदर्शन में कहा कि भारत यह वैभवशाली देश है. इसकी सुरक्षा में हिमालय पर्वत खडा है. डॉ. बाबासाहब आंबेडकर ने १४ अक्तूबर १९५६ को देश में धम्म चक्र प्रवर्तन किया था. देश में समता, स्वतंत्रता व भाईचारा व सर्वधर्म समभाव यह बौद्ध धम्म की शिक्षा को कार्यान्वित कर देश के विकास में सभी लोगों ने सहकार्य करना चाहिए.
ऐसी बाबासाहब आंबेडकर की भूमिका थी. भारत सुखी व समृद्ध हो उसका स्मरण हमने किया व उसका आचरण किया गया तो निश्चित जाति विहिन समाज निर्माण होकर देश समृद्ध होगा. इस तरह का मार्गदर्शन बौद्धाचार्य वी.एस. मोखले ने किया. ऑनलाइन कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रकल्प अधिकारी विजय वानखडे ने की थी, व संचालन अनिता गवई ने किया तथा आभार शुभांगी बोरालकर ने माना.

Related Articles

Back to top button