अमरावती

देश के 154 स्थानों पर 9 भाषा में ऑनलाइन ‘गुरुपूर्णिमा महोत्सव’

सनातन संस्था का 13 जुलाई को अमरावती में 4 जगह कार्यक्रम

* विभा चौधरी ने पत्रकार परिषद में दी जानकारी
अमरावती/ दि.11 – देश के 154 स्थानों पर 9 भाषाओं में ऑनलाइन ‘गुरुपूर्णिमा महोत्सव’ का कार्यक्रम सनातन संस्था की ओेेर से आयोजित किया गया है. शाम 5.30 बजे अमरावती शहर के बडनेरा रोड सातुर्णा स्टॉप स्थित जाधव पैलेस, कठोरा रंगोली लॉन के पीछे, संत गाडगे बाबा मंदिर सभागृह, मोर्शी के महाराष्ट्र कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर, दर्यापुर के राजपुतपुरा स्थित समाज भवन में कार्यक्रम लिया जा रहा है, इसका सभी व्यक्ति यु ट्युब चैनल पर लाभ ले, ऐसा आज आयोजित पत्रकार परिषद में संस्था की जिला सेविका विभा चौधरी ने किया.
पत्रकार परिषद में विभा चौधरी के अलावा हिंदु जनजागृति समिति के जिला समन्वयक कपिल देव, निलेश टवलारे, भारतीय सिंधू सभा के प्रकाश सिरवानी उपस्थित थे. आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि, राष्ट्रीय व धर्मसंकट रहते समय शिव व्यवस्था निर्माण करने का कार्य गुरु-शिष्य ने किया, ऐसा गौरवशाली इतिहास भारत देश को प्राप्त हुआ है. ऐसे देश के इतिहास में कई उदाहरण आज भी देखने को मिलते है. आज राष्ट्र और धर्म की दुर्व्यवस्था हुई है, इसका एकमात्र उपाय याने हिंदु राष्ट्र स्थापित करना है. हिंदु राष्ट्र अर्थात धर्मनिष्ठ समाज निर्माण करने के लिए प्रयास करना. यहीं कालानुसार सर्वोत्तम गुरुसेवा हेै. यह संदेश देने के लिए सनातन संस्था ने इस बार 13 जुलाई 2022 को मराठी, हिंदी, गुजराती, कन्नड, तमिल, तेलगु, मल्लालम, बंगाली आदि भाषाओं में देशभर के 154 स्थानों पर प्रत्यक्ष और 9 भाषा में ऑनलाइन गुरुपूर्णिमा महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया है. अमरावती जिले के चार स्थानों में गुरुपूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया है. सभी राष्ट्र व धर्मप्रेमी बांधव परिवार के साथ उपस्थित रहकर लाभ ले.
उन्होंने बताया कि, शाम 5.30 बजे अमरावती शहर के बडनेरा रोड सातुर्णा स्टॉप स्थित जाधव पैलेस, कठोरा रंगोली लॉन के पीछे, संत गाडगे बाबा मंदिर सभागृह, मोर्शी के महाराष्ट्र कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर, दर्यापुर के राजपुतपुरा स्थित समाज भवन में कार्यक्रम लिया जा रहा है. इस समय विभा चौधरी ने बताया कि, गुरुपूर्णिमा के दिन गुरु के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने की परंपरा अनादी काल से शुरु है. गुरुपूर्णिमा को हमेशा से ज्यादा 1 हजार गुना अधिक कार्यरत गुरुतत्व का लाभ समाज के लिए इस उद्देश्य से गुरुपूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस महोत्सव में श्री व्यास पूजन और प.पू. भक्तराज महाराज की प्रतिमा का पूजन समाज, राष्ट्र और धर्म विषय पर मान्यवरों के विचार, इसी तरह धर्मनिष्ठ समाज का निर्माण और धर्माधिष्ठित हिंदु राष्ट्र की स्थापना की आवश्यकता इस विषय पर भी मार्गदर्शन किया जाएगा. जाधव पैलेस में हिंदु विधिज्ञ परिषद की अधिवक्ता श्रृती भट, गाडगे बाबा सभागृह में हिंदु जनजागृति समिति की डॉ. भारती हेडाउ, दर्यापुर में अनुभूति टवलारे, मोर्शी में प्रदीप गर्गे यह वक्ता मार्गदर्शन करेंगे. इसी तरह सनातन संस्था के परात्पर गुरु डॉ. आठवले के मार्गदर्शन में चलचित्र दिखाया जाएगा. कई फलग, ग्रंथ उपलब्ध रहेंगे, इसका ज्यादा से ज्यादा धर्मप्रेमी व राष्ट्रप्रेमी कार्यक्रम का लाभ ले, ऐसा आह्वान पत्रकार परिषद के माध्यम से किया गया.

Related Articles

Back to top button