अमरावती

जलाराम बाप्पा जयंती पर ऑनलाइन भजनों का आयोजन

मानव बुद्धदेव द्वारा रचित भजनों का २१ नवंबर को प्रसारण

अमरावती/दि.१८ – स्थानीय आशीष कॉलोनी निवासी कवि मानव शिवलाल भाई बुद्ध देव द्वारा रचित भजनो का प्रसारण, उनके यूट्यूब चैनल गुजराती मानव पर २१ नवंबर को जलाराम जयंती के अवसर पर किया जाएगा. मानव बुद्धदेव द्वारा लिखे गए भजनों को गुजरात के प्रसिद्ध गायक एवं संगीतकार बिरजु नामदेव ने स्वर एवं संगीत दिया है. उनकी मां गीता नामदेव कंथारिया ने भी मधुर स्वर में भजन गाए है.
स्थानीय नवाथे प्लाट निवासी संगीत प्रेमी दिलीप अढिया के विशेष सहयोग से बुद्धदेव के भजनो का एलबम का निर्माण हो रहा है. जिसमें पहला भजन श्री जलाराम जयंती २१ नवंबर को सुबह ९ बजे गुजाराती मानव युट्यूब चैनल से प्रसारित किया जाएगा. उसके पश्चात एक के बाद एक कुल ११ भजन प्रसारित किए जाएगे. कोरोना प्रादुर्भाव के चलते इस साल जलाराम जयंती पर मंदिर में जयंती उत्सव का स्वरुप बहुत ही समित होगा इसलिए घर पर ही बाप्पा के भजनों को सुनकर आनंद उठाए ऐसा आहवान दिलीप अढिया ने श्रद्धालुओं से किया है.

Back to top button