29 को टोम्पे महाविद्यालय में ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय चर्चासत्र

चांदूर बाजार/दि.27-स्थानीय गो.सी. टोम्पे कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय में रोल ऑफ अकॅडमीया इंडस्ट्री अँड रिसर्च इंटरॅक्शन इन सायन्स अँड टेक्नॉलॉजी फॉर विकसित भारत इस विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय चर्चासत्र का आयोजन 29 मार्च को किया है. जे. डी.पाटील सांगलुदकर महाविद्यालय दर्यापुर, विनायक विद्या महाविद्यालय, नांदगाव खंडेश्वर, श्री. आर. आर. लाहोटी महाविद्यालय मोर्शी, जगदंबा महाविद्यालय अचलपुर, कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय, चिखलदरा, महात्मा ज्योतिबा फुले वाणिज्य और व्ही.आर. आर्ट्स महाविद्यालय भातकुली, श्री. वसंतराव नाईक महाविद्यालय धारणी, एस. एस. एस. के. आर. इनानी महाविद्यालय कारंजा (लाड) इन महाविद्यालयों के रसायनशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ऑनलाइन चर्चासत्र आयोजित किया है. चर्चासत्र के उद्घाटक के रूप में कॅप्टन डॉ. एस. टी. गायकवाड, सीनियर प्रोफेसर, विभाग प्रमुख रसायनशास्त्र विभाग, डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाडा विद्यापीठ, छत्रपति संभाजीनगर, प्रमुख मार्गदर्शक के रूप में डॉ. धनाजी व्ही. जावले, ( पीएचडी, युके फ्रान्स ) सहाय्यक प्राध्यापक रसायनशास्त्र विभाग आर.डी.नॅशनल कॉलेज बांद्रा वेस्ट मुंबई, डॉ. नितीन रामदास पाटील, प्रिन्सिपल सायंटिस्ट लुपिन लिमिटेड, मुंबई, डॉ. नितीन लाड, सीनियर ग्रुप लीडर सिंथेटिक, इन बायो रिसर्च लिमिटेड, महाड (रायगड ), तथा बतौर अध्यक्ष संस्था के अध्यक्ष भास्करदादा टोम्पे व प्रमुख अतिथी के रूप में संस्था के सचिव डॉ. विजयराव टोम्पे, प्राचार्य डॉ.राजेंद्र रामटेके उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा चर्चासत्र में कार्यक्रम समन्वयक के रूप में विभाग प्रमुख डॉ.नंदकिशोर गव्हाले व कार्यक्रम के ऑर्गनायझिंग सेक्रेटरी डॉ. श्रीकृष्ण उबरहंडे और रसायनशास्त्र विभाग के सभी प्राध्यापक चर्चासत्र के सफल आयोजन के लिए प्रयास कर रहे है. महाविद्यालय के रसायनशास्त्र विषय के पूर्व-विद्यमान छात्रों ने इस चर्चासत्र के लिए उपस्थित रहने का आह्वान समन्वयक डॉ. नंदकिशोर गव्हाले ने किया है.