ऑनलाइन मसाज सर्विस पडी 2.29 लाख रुपए में
साइबर थाने में ठगबाजी का मामला हुआ दर्ज
अमरावती/दि.15 – ऑनलाइन मसाज सर्विस के नाम पर अमरावती में रहने वाले एक नौकरीपेशा व्यक्ति को 2 लाख 29 हजार 340 रुपयों से ठग लिया गया. इस व्यक्ति को घर पर आकर मसाज कर देने से संबंधित वॉट्सएप कॉल आया था. जिसके झांसे में आकर नकीब अहमद मुजीब अहमद (42, जमील कालोनी) ने अपने 2.29 लाख रुपए गंवा दिये. 7 फरवरी को घटित इस घटना को लेकर साइबर थाने में 14 फरवरी को अपराधिक मामला दर्ज किया गया.
शिकायत के मुताबिक नकीब अहमद ऑनलाइन मसाज सर्विस के लिए गूगल पर सर्च कर रहे थे. जिसे देखते रहने के दौरान उन्हें वॉट्सएप पर एक कॉल आयी और कॉल करने वाले व्यक्ति ने उन्हें ऑनलाइन मसाज सर्विस के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सिक्युरिटी डिपॉझिट करने की बात कही. जिसके बाद अन्य दो मोबाइल यूझर ने उन्हें ऑनलाइन मसाज सर्विस उपलब्ध कराने के नाम पर अलग-अलग कारण बताते हुए अपने खाते में 2 लाख 29 हजार 340 रुपए भेजने हेतु कहा. लेकिन रकम भेजते ही सभी नंबर नॉट रिचेबल हो गये. जिसके बाद नकीब अहमद को अपने साथ हुई जालसाजी की बात समझमें आयी और उन्होंने इसकी शिकायत साइबर पुलिस थाने में दर्ज कराई. जिसके आधार पर मामले में जांच शुरु की गई है.