अमरावती

सिनेट की ऑनलाइन सभा 29 को

अमरावती/ दि. 23 – कोरोना संक्रमण होने के कारण संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ की आगामी सिनेट सभा ऑनलाइन तरीके से 29 को होगी. संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ सिनेट सभा ऑफलाईन तरीके से अर्थात परंपरानुसार ली जाए, ऐसी मांग अनेक सदस्यों ने की थी. इस संबंध मेें कुलगुरू न पत्र दिया था. कुलगुरू डॉ. मुरलीधर चांदेकर ने सभा संबंध में राज्यपाल व जिलाधिकारी को सूचित किया था. किंतु जिलाधिकारी आपत्ती व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष होने से उनकी सूचनानुसार यह सभा ऑनलाईन तरीके से होने का कुलगुरू डॉ. मुरलीधर चांदेरकर ने मीडिया को बताया. हम यह सभा आफलाईन तरीके से करना चाहते थे. किंतु कोरोना संक्रमण होने के कारण जिलाधिकारी ने जारी किए गये पत्रानुसार ऑफलाईन सभा लेना संभव नहीं था. इस संबंध में राज्यपाल व जिलाधिकारी को सूचित किया गया. किंतु 5 से अधिक लोग सिनेट में नहीं बैठ सकते. जिसके कारण यह सभा ऑनलाईन तरीके से आगामी 29 तारीख को लेने का कुलगुरू डॉ. मुरलीधर चांदेकर ने बताया.

Back to top button