मेलघाट के रास्तों को लेकर ऑनलाइन बैठक का आयोजन
क्षेत्र के विधायक व जिलाधिकारी सहित अधिकारियों ने लिया सहभाग
अमरावती प्रतिनिधि/दि.५ – आदिवासी बहुल मेलघाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रास्तों की दुर्दशा को लेकर क्षेत्र के विधायक राजकुमार पटेल के प्रयासो से व अमरावती की पालकमंत्री और अकोला के पालकमंत्री के सहयोग से मंत्रालय में ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया था.जिसमें लोकनिर्माण विभाग के अंतर्गत पीए.एम.जे.एस.वाय और सी.एम.जे.एस.वाय. अंतर्गत वन विभाग और व्याघ्र प्रकल्प के अंतर्गत आने वाले रास्तों के विकास को लेकर चर्चा की गई. इस बैठक में अमरावती के जिलाधिकारी कार्यालय से ऑनलाइन वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के जरिए विधायक राजकुमार पटेल, जिलाधिकारी शैलेश नवाल, लोक निर्माण विभाग के सीई नवघरे, लोकनिर्माण विभाग की शर्मा मैडम, लोकनिर्माण विभाग अचलपुर के मेहतरे, अभियंता खान, वन विभाग के अधिकारी खैरनाल, डीएफओ कमलेश पाटील, एससीएफ मालपे, धारणी के उपविभागीय अभियंता पाटणकर, चिखलदारा विभाग के अभियंता ने सहभाग लिया.