अमरावती /दि.12– स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला डॉक्टर को किसी सिरफिरे द्वारा अश्लील मैसेज भेजने के साथ ही उसका ऑनलाइन पीछा किया जाने का मामला सामने आया है. जिसके चलते फ्रेजरपुरा पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ विनयभंग का मामला दर्ज किया है.
शिकायत के मुताबिक उक्त महिला डॉक्टर के मोबाइल पर विगत 3 जनवरी को अज्ञात मोबाइल क्रमांक से हैलो का मैसेज आया. जिस पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया, तो उसी मोबाइल क्रमांक से ‘नो रिप्लाय?’ का मैसेज आया, तो उस महिला डॉक्टर ने उस नंबर पर मैसेज भेजते हुए उक्त मोबाइल धारक का नाम पूछा, जिसका कोई जवाब नहीं आया. लेकिन इसके बाद उस मोबाइल नंबर से उन्हें कई बार वॉट्सएप मैसेज आने शुरु हुए. साथ ही जब उक्त महिला डॉक्टर 5 जनवरी को बाहरगांव गई, तो उसी मोबाइल नंबर से उन्हें मैसेज भेजकर पूछा गया कि, वे बाहरगांव गई है कि, इसके अलावा जब वे 8 जनवरी को अपने घर पर थी, तो उन्हें उसी वाट्सएप क्रमांक से मैसेज भेजा गया कि, तुम बहूत सुंदर हो, आज तुम्हे नजदीक से देखा, अपने घर के दरवाजे, खिडकियां लगा लिया करो. इस मैसेज को भेजने के साथ उक्त व्यक्ति ने उसे डिलीट कर दिया. परंतु डिलीट होने से पहले उक्त महिला डॉक्टर ने वह मैसेज देख लिया था और बार-बार आनेवाले मैसेजों से परेशान होकर उन्होंने इसकी शिकायत फ्रेजरपुरा पुलिस को दी.