अमरावती
ऑनलाइन एनसीसी शिविर २६ तक

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२४ – एनसीसी निदेशालय महाराष्ट्र व्दारा संचालित ऑनलाइन शिविर एक भारत श्रेष्ठ भारत तृतिय का शुभारंभ २१ सितंबर से किया गया. यह शिविर २६ सितंबर तक जारी रहेगा. शिविर में महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तिसगढ के २०० कैंडेट्स भाग ले रहे हं. शिविर में राष्ट्रीय महत्व के विषयों पर चर्चा होगी. इस शिविर में बिग्रेडियर सुधीरकुमार झा के मार्गदर्शन में कर्नल गणेशचंद्र उपाध्याय व्दारा शिविर का समन्वय व निष्पादन किया जा रहा है.