अमरावती

राष्ट्र स्तरीय भावी गणित शिक्षक स्पर्धा का ऑनलाइन आयोजन

राठी एजूकेशन हब, ब्रिज क्लब इंडिया व मारवाडी युवा मंच का उपक्रम

अमरावती प्रतिनिधि/दि.५ – शिक्षक दिन के अवसर पर आज राष्ट्र स्तर की भावी गणित शिक्षक स्पर्धा का आयोजन किया गया है. यह आयोजन राठी एजूकेशन हब, ब्रिज क्लब इंडिया व मारवाडी युवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है. जिसमें ५ वर्ष की उम्र से लेकर १८ वर्ष की उम्र तक के सभी छात्र सहभाग ले सकते है. इस ऑनलाइन स्पर्धा में हर छात्र को २ से ३ मीनट का वीडियों बनाकर विशिष्ठ लिंक पर भेजना होगा. जिसमें छात्रों को गणित विषय पढाना होगा.
आयोजकों द्वारा स्पर्धा के लिए तीन ग्रुप बनाए गए है जिसमें एक ग्रुप का नाम भास्कराचार्य तथा दूसरे ग्रुप का नाम आर्यभट्ट और तीसरे ग्र्रुप को नामानुज नाम दिया गया है. स्पर्धा में विजयी हुए छात्रों को आकर्षक ट्राफी से नवाजा जाएगा. परीक्षकों का निर्णय अंतिम होगा. वीडियो की आवाज स्पष्ट होनी चाहिए तथा स्पर्धकों के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि ६ सिंतबर रखी गई है. अधिक जानकारी के लिए ब्रिज क्लब की उन्नती राठी, मारवाडी युवा मंच की संगीता राठी, प्रकल्प प्रमुख चेतना करेसिया के मो.नं.९५४५८८५६२६, सीताराम राठी ९४२०८७५५४३, राधिका मेठी के ९४०३१६९६८७ पर संपर्क किया जा सकता ह

Related Articles

Back to top button