अमरावती

वार्षिक उत्सव का ऑनलाईन आयोजन

पोदार जम्बो किड्स का उपक्रम

अमरावती/ दि.9 – पोदार जम्बो किड्स बडनेरा अमरावती में वार्षिक उत्सव ऑनलाइन तौर पर मनाया गया. जिसमें सभी छात्रों ने गीत व नृत्य प्रस्तुत किए. कार्यक्रम का आयोजन ग्रोइंग अप विथ जम्बो सेलिब्रेटिंग 20 इयर्स ऑफ एज्युकेशन की थीम पर रखा गया था.
पोदार जम्बो किड्स की डायरेक्टर डॉ. स्वाती पोपट वत्स ने अभिभावकों को संदेश दिया. पोदार इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्या मनीषा संगर ने सभी अभिभावकों व बच्चों को स्कूल शुरु होने पर बधाई दी. मुख्याध्यापिका प्रिया वानखडे ने बच्चों को प्रोत्साहित कर उनका मनोबल बढाया. इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हुआ. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में विद्याधर बरडे उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंगेश देशमुख, रोशन अपाले, दिपाली मांडवे, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने सहयोग दिया.

 

Back to top button