अमरावती

विद्यापीठ में १०२ पीएचडी संशोधकों का लिया गया ऑनलाइन वॉय्वा

मेल पर ऑनलाइन नोटिफिकेशन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२८ – संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ ने कोरोना काल में पीएचडी करने वाले संशोधकों का ऑनलाइन वॉय्वा लेते हुए उसी दिन गाईड की रिपोर्ट मिलते ही ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी किया. बीते १७ जून से १२ अक्तूबर इन पांच माह में १०२ नए संशोधकों का ऑनलाइन वॉयवा लिया गया.
यहां बता दें कि विद्यापीठ अनुदान आयोग के निर्देशों के अनुसार कोविड की पृष्ठभूमि पर आचार्य पदवी लेने के इच्छूको के लिए ऑनलाइन वॉय्वा लेने का निर्णय विद्यापीठ ने लिया. जिसके अनुसार विद्यापीठ ने मई २०२० में ऑनलाइन वॉय्वा प्रस्तुत करने को लेकर निर्देश जारी किए थे. पीएचडी ऑनलाइन वॉय्वा व परीक्षाओं की तिथि लेने के लिए कुलगुरु मुरलीधर चांदेकर ने पीएचडी सेल को सूचना दी थी. जिसके अनुसार बाह्य परीक्षकों की ओर से ऑनलाइन वॉय्वा और प्रबंधको की रिपोर्ट प्रस्तुत करने की प्रक्रिया चलायी गई. इसी दरमियान गाईड की तिथि निर्धारित की गई. दो में से एक वॉय्वा प्राप्त होने के बाद बाह्य परीक्षकों ने मौखिक रिपोर्ट ऑनलाइन प्राप्त करते हुए उसी दिन पीएचडी इच्छुकों को ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी किया. विज्ञान व तकनीकी, वाणिज्य प्रबंधन, मानव विज्ञान व अंतर विज्ञान शाखा इन चार शाखाओं के १०२ नए संशोधकों का ऑनलाइन वॉय्वा लिया गया और इसी दिन नोटिफिकेशन जारी करने के लिए जानकारी परीक्षा व मूल्यांकन मंडल के संचालक हेमंत देशमुख ने दी.

Related Articles

Back to top button