अमरावती

विज्ञान दिवस पर ऑनलाइन क्विज स्पर्धा का आयोजन

पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल का अभिनव उपक्रम

अमरावती / प्रतिनिधि दि.1 – देशभर में 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिन के तौर पर मनाया जाता है. इसी कडी में स्थानीय पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल में भी विज्ञान दिवस मनाया गया. इस अवसर पर ऑनलाइन क्विज स्पर्धा का आयोजन किया गया था. इस स्पर्धा के लिए दिव्यांशी रंग्सानिया एवं निशांत जयस्वाल तथा निधी काकानी व मल्लार डालके का चयन किया गया.
प्रस्तुत स्पर्धा में अविष्कार, वीडियों राउंड, सामान्य विज्ञान, प्रसिद्ध वैज्ञानिक, फन विथ सायंस इत्यादी विषयों पर विद्यार्थियों से सवाल पूछे गए. इस स्पर्धा में विजेता मास्टर मल्लार डालके रहे तथा उपविजेता दिव्यांशी रंग्सानिया रही.
स्पर्धा का संचालन डॉ. आशीष भेटलू ने किया . इस अवसर पर प्राचार्य सुधीर महाजन ने विजेता व उपविजेता को बधाई दी. स्पर्धा को सफल बनाने के लिए प्राचार्य महाजन के नेतृत्व में उपप्राचार्य अर्चना देशपांडे, मीनाक्षी मिश्रा, डॉ. आशीष खुले, शुभांकर साहु, आशीष कटारिया, सरिया बरघाते ने अथक प्रयास किए.

Back to top button