अमरावती

15 हजार से अधिक कांग्रेस सदस्यों का ऑनलाईन पंजीयन

डिजीटल सदस्य पंजीयन की जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख ने ली समीक्षा

  • 31 मार्च तक सदस्य पंजीयन का उद्देश पूरा करने का आवाहन

अमरावती/दि.8 – देशभर में कांग्रेस की ओर से डिजीटल सदस्य का पंजीयन किए जाने पर अमरावती जिले में बडी संख्या में 15 हजार से उपर नागरिको ने कांग्रेस का सदस्यत्व स्वीकारा है. 31 मार्च तक 5 लाख से अधिक सदस्य संख्या पूरी करने के उद्देश्य से जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख ने इस डिजीटल सदस्य पंजीयन की समीक्षा लेकर सदस्य पंजीयन को गति देने के संबंध में मार्गदर्शन किया.
डिजीटल सदस्य पंजीयन संदर्भ में जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था. इस बैठक में जिले के समन्वयक गिरीश कराले सहित तहसील अध्यक्ष ग्रामीण व शहराध्यक्ष तथा सर्कल प्रमुख व पंजीयन प्रमुख की उपस्थिति थी. देशभर में शुरू सदस्य पंजीयन को जिले में प्रतिसाद मिल रहा है. अभी तक 15 हजार से अधिक नागरिको ने कांग्रेस का सदस्यत्व स्वीकारा है. इसके लिए प्रत्येक पंजीयन प्रमुख को उद्देश्य दिया गया. उन्होंने 31 मार्च तक अपना उद्देश्य पूरा करने के संबंध में जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख ने मार्गदर्शन किया. अमरावती जिले से पांच लाख से अधिक डिजीटल सदस्य पंजीयन का उद्देश्य पूरा करने का नियोजन किया गया. इस संबंध में सदस्य पंजीयन प्रमुखों ने इस पर अमल कर 31 मार्च तक उद्देश्य पूरा करे. ऐसी सूचना बबलू देशमुख ने दी.
इस समीक्षा बैठक में गिरीश कराले, बालासाहेब हिंगणीकर, सुधाकर पाटिल भारसाकले, प्रकाश कालबांडे, संजय वानखडे, दयाराम काले, परीक्षित जगताप, अरविंद लंगोटे, मुकुंद देशमुख, श्रीकांत झोडपे, किशोर देशमुख, वीरेन्द्रसिंग जाधव, प्रमोद दालू, प्रदीप देशमुख, महेन्द्रसिंग गहेरवाल, प्रदीप देशमुख, समाधान दहातोंडे, शैलेश कालबांडे, गजानन काले, दिलीप सोनवणे, हरीश मोरे, प्रशांत टाकरखेडे, विनोद पवार, सेतू देशमुख, बच्चू बोबडे, किशोर खडसे, सहदेव बेलकर, कलीमभाई, मनोज लहुपंचांग , सूरज लंगोटे, सुनील ठाकरे, मुशफीक अली, मुमताज अली, सुधाकर खारोडे, अतुल खोडस्कर, अमोल घुरडे, हर्षल कालबांडे, सूरज अवचार, अ. कलीम, अ. कलाम उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button