गणेशदास राठी विद्यालय में ऑनलाइन संस्कार शिविर
संस्कार शिविर को विद्यार्थियों ने दिया उत्स्फूर्त प्रतिसाद
अमरावती/प्रतिनिधि दि.३१ – स्थानीय गणेशदास राठी विद्यालय द्बारा तीन दिवसीय संस्कार शिविर का ऑनलाइन आयोजन किया गया था. इस शिविर को शाला के विद्यार्थियों ने उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया. तीन दिवसीय ऑनलाइन संस्कार शिविर में विद्यार्थियों को योगा, प्राणायाम, कपालभारती आदि का प्रशिक्षण दिया गया. इस अवसर पर श्लोक, प्रार्थना, वेस्ट से बेस्ट कला का प्रशिक्षण भी दिया गया. विद्यार्थियों ने भी क्रॉफ्ट के विविध मॉडल तैयार किए थे.
तीन दिवसीय ऑनलाइन शिविर के समापन समारोह में बिलासपुर की सुप्रसिद्ध डॉ. समृद्धि भागडीकर उपस्थित थी. संस्कार शिविर को अक्षरा गुंड, सिद्धेश वानखडे, वंशिका वानखडे, प्रथमेश पुंड, भूमि मोहरकर, आदित्य श्रीनाथ, सर्वेश बडासे, कार्तिक आसटकर, समीक्षा इन्दौरे, कृष्णा पिंपलकर, श्रेया डोंगरे, श्रीरंग वरुडकर, चैतन्य वरुडकर, श्रेया इंगले, सोनाक्षी इंगले आदि विद्यार्थियों ने उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया.