अमरावती प्रतिनिधि/दि.१४ – विदर्भ युथ वेलफेअर सोसायटी व्दारा संचालित इंदिराबाई मेघे महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से स्वामी विवेकानंद व राजमाता जिजाऊ जयंती उपलक्ष्य में अंतर महाविद्यालयीन ऑनलाइन परिसंवाद का आयोजन किया गया. परिसंवाद में कुर्हा के कला, विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अरुण देशमुख ने युवकों के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद के विषय पर मार्गदर्शन किया. उन्होंने कहा कि देश को समझना है तो स्वामी विवेकानंद के विचारों को समझना पडेगा. स्वामी विवेकानंद के विचारों की वर्तमान में युवकों को काफी जरुरत है. कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के संचालक डॉ.राजेश बुरंगे, विदर्भ युथ वेलफेअर सोसायटी की कार्यकारिणी सदस्य प्रा. रागीनी देशमुख, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ.लीना कांडलकर भी शामिल हुई. कार्यक्रम का प्रास्ताविक रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रा.डॉ.पूनम देशमुख ने किया. संचालन प्रा अनुप आत्राम ने किया, आभार प्रा.डॉ.सीमा अढाऊ ने माना. सफलतार्थ प्रा.डॉ.वंदना भोयर, वंदना टिपरे ने प्रयास किया.