अमरावती

स्वातंत्र्याचा अमृतमहोत्सव उपक्रम अंतर्गत ऑनलाइन चर्चासत्र

चांदूर रेल्वे महिला महाविद्यालय में आयोजन

चांदूर रेल्वे/दि.26 – विदर्भ युथ वेलफेअर सोसाइटी अमरावती व्दारा संचालित चांदूर रेल्वे स्थित महिला कला वाणिज्य महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना व्दारा स्वातंत्र्याचा अमृतमहोत्सव उपक्रम अंतर्गत भारतीय स्वातंत्र्य लढ्यात महाराष्ट्राचेे योगदान विषय पर ऑनलाइन चर्चासत्र का आयोजन किया गया. इस समय अध्यक्ष के रुप में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ.सीमा जगताप व प्रमुख अतिथि राजनीतिक शास्त्र विभाग प्रमुख डॉ. प्रदीप दंदे उपस्थित थे.
15 अगस्त 2022 स्वतंत्रता दिन को भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होंगे. 75 वें वर्ष निमित्त उनके 75 सप्ताह पूर्व यानि 12 मार्च 2021 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साबरमती में अमृत महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया. 1 2 मार्च 1930 को महात्मा गांधी ने नमक का सत्याग्रह घोषित कर साबरमती आश्रम से दांडी यात्रा प्रारंभ की थी. इन दोनों दिनों का औचित्य साध 12 मार्च से 5 अप्रैल तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. जिसके अंतर्गत महिला कला वाणिज्य महा. में रासेयो व्दारा निबंध स्पर्धा, चर्चासत्र, व्याख्यान आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. आयोजित चर्चा सत्र में पल्लवी सदभोरे, अश्विनी पाटील, भावना तायडे, मृणाल पातखेडे, भुवनेश्वरी देशमुख, संस्कृति चतुर, निशा नाईक, ज्योती ठाकरे ने अपने विचार व्यक्त किये.इस समय प्राचार्या डॉ. सीमा जगताप, डॉ. प्रदीप दंदे, प्रा. अनिता धुर्वे ने स्वतंत्रता की लड़ाई की महत्वपूर्ण घटनाओं पर प्रकाश डाला.
कार्यक्रम का प्रास्ताविक रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रा. संजीव भुयार ने, संचालन भावना तायडे व आभार प्रदर्शन भुवनेश्वरी देशमुख ने किया.इस अवसर पर प्रा. मीना देशमुख, प्रा. नितीन अंभोरे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button