अमरावतीमहाराष्ट्र

‘लर्निंग’ के लिए देनी होती है ऑनलाइन टेस्ट

गत वर्ष 20 हजार 347 परीक्षार्थी हुए पात्र

अमरावती/दि.29– वाहन चलाने का लाईसेंस प्राप्त करने हेतु सबसे पहले प्रशिक्षु यानि लर्निंग लाईसेंस निकालना होता है. जिसके लिए आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करना होता है और आरटीओ कार्यालय मेें इन कैमरा ऑनलाइन परीक्षा देनी होती है. गत वर्ष अमरावती जिले में 22 हजार 567 आवेदकों द्वारा यह परीक्षा दी गई. जिसमें से 20 हजार 347 आवेदक लाईसेंस हेतु पात्र माने गये.

वाहन चलाने के पक्के यानि पर्मनंट लाईसेंस को प्राप्त करने से पहले कच्चा यानि टेम्प्ररी लाईसेंस निकालना होता है. जिसके लिए आरटीओ कार्यालय में पंजीयन करना पडता है. पश्चात आरटीओ कार्यालय से एक तारीख दी जाती है और उस तारीख पर आरटीओ कार्यालय में जाकर इन कैमरा परीक्षा देनी होती है. परीक्षा देते समय अगल-बगल में नहीं देखा जा सकता. अन्यथा उसका भी परिणाम पर प्रभाव पड सकता है. विगत एक साल के दौरान 22 हजार 567 लोगों ने ऑनलाइन परीक्षा दी. जिसमें से 20 हजार 347 लोगों को लर्निंग लाईसेंस मिल गया. वहीं ई-केवायसी में 10 हजार 310 लोगोें को लर्निंग लाईसेंस प्रदान किये गये.

* गडबडी रोकने इन कैमरा ऑनलाइन परीक्षा
लर्निंग लाईसेंस निकालने हेतु विगत कुछ वर्षों से इन कैमरा ऑनलाइन परीक्षा ली जाती है. जिसके चलते कई तरह की गडबडी को रोकने में मदद मिलती है.

* 22,567 लोगों ने दी परीक्षा
जिले में जनवरी से दिसंबर 2023 के दौरान 22 हजार 567 आवेदकों ने आरटीओं कार्यालय पहुंचकर इन कैमरा ऑनलाइन परीक्षा दी. ऐसी जानकारी प्रादेशिक परिवहन विभाग द्वारा दी गई है.

* 20,347 परीक्षार्थी उत्तीर्ण, 2220 हुए फेल
आरटीओ कार्यालय में कच्चा लाईसेंस निकालने हेतु 22 हजार 567 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. जिसमें से 20,347 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हए. वहीं 2220 परीक्षार्थी फेल हो गये. जिन्हें दुबारा प्रयास करना पडा.

* ऑनलाइन परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन
– आरटीओ की वेबसाइट पर आवेदन करना होता है. जिसमें नाम, रक्तगट, पता, जन्म स्थल, जन्म तारीख व मोबाइल नंबर सहित शरीर पर रहने वाले निशान के बारे में जानकारी दर्ज की जाती है.
– ऑनलाइन जानकारी दर्ज किये जाने पर परीक्षा के लिए तारीख दी जाती है.

* फेल होने की वजहें
परीक्षा में यातायात नियमों से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है. 15 में से 9 प्रश्नों का सही जबाव देना बेहद आवश्यक होता है. अन्यथा परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हो जाता है. अमूमन परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा देने से पहले यातायात नियमों की सही तरीके से पढाई नहीं की जाती. जिसके चलते वे परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो जाते है.

* परीक्षार्थियों पर कैमरे की नजर
ऑनलाइन परीक्षा कम्प्यूटर पर देनी होती है. साथ ही परीक्षा जारी रहते समय परीक्षा हॉल में कैमरे भी चलते रहते है. जिनके जरिए परीक्षार्थियों पर नजर रखी जाती है. ऐसे में नकल जैसी कोई गडबडी नहीं हो सकती.

* आरटीओ कार्यालय में इन कैमरा लर्निंग लाईसेंस के लिए परीक्षा ली जाती है. जिसमें किसी भी तरह की कोई गडबडी नहीं होती.
– सिद्धार्थ ठोके,
सहायक प्रादेशिक,
परिवहन अधिकारी,
अमरावती.
– परीक्षा के लिए यातायात नियमों की जानकारी को सही तरीके से अध्ययन किया जाना चाहिए. इसे लेकर आरटीओ कार्यालय में ही फलक पर जानकारी उपलब्ध कराई जाती है. जिसका अवलोकन करना चाहिए.
– इसके अलावाइन कैमरा परीक्षा रहने के चलते अपने कम्प्यूटर के अलावा इधर-उधर देखना टालना चाहिए. परीक्षा से पहले इसे लेकर आवश्यक निर्देश भी दिया जाता है. जिसकी अनदेखी नहीं करनी चाहिए.

Related Articles

Back to top button