अमरावती

आरटीओ अधिकारियों के अब ऑनलाइन तबादले

सीएम शिंदे का ऐतिहासिक निर्णय

मुंबई/दि.19– परिवहन विभाग के आरटीओ निरीक्षक और सहायक निरीक्षकों के तबादले इस साल से ऑनलाइन करने का ऐतिहासिक निर्णय मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने लिया है. ऑनलाइन के माध्यम से पारदर्शिता से और मानवी हस्तक्षेप के बिना तबादलों की कार्यवाही की जाए, यह निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिए. परिवहन विभाग के तबादले मीडिया विवधानमंडल के अधिवेशन में चर्चा रहते थे. इस पर उपाय के लिए मुख्यमंत्री शिंदे ने तबादलों की कार्रवाई पारदर्शिता से व संगणकीकृत करने के निर्देश दिए थे. इसके नुसार विभाग ने एक प्रणाली विकसित की है.

जिसका प्रस्तुतिकरण विभाग के प्रधान सचिव पराग जैन ने बैठक में किया. इस समय परिवहन आयुक्त विवेक भिमनवार, अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र पाटील सहित अधिकारी उपस्थित थे. सह्याद्री अतिथिगृह में हुई बैठक में तबादला पात्र अधिकारियों की संगणकीय सूची तैयार की गई.सीएम के हाथों 166 आरटीओ निरीक्षक और 314 सहायक निरीक्षकों के तबादले की अंतिम सूची निकाली गई. 166 आरटीओ निरीक्षकों में 91 प्रतिशत लोगों को तथा 314 सहायक निरीक्षकों में से 97 प्रतिशत लोगों को उनकी पसंद नुसार तबादला दिया गया है. ऑनलाइन तबादलों का प्रस्ताव पुराना ही है, लेकिन समृद्धी महामार्ग की घअना के बाद संवदेनशील मुख्यमंत्री ने तत्काल विभाग की बैठक लेकर ऑनलाइन तबादलों का ऐतिहासिक निर्णय लिया.

Related Articles

Back to top button