अमरावतीविदर्भ

पोतदार इंटरनॅशनल स्कूल में ऑनलाइन वेबीनार

९ वीं १०वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने लिया सहभाग

प्रतिनिधि/दि.२२
अमरावती-पोतदार इंटरनॅशनल स्कूल में संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय बालकोष एवं महाराष्ट्र राज्य शिक्षा संशोधन तथा प्रशिक्षण पुणे द्वारा संचालित महा कॅरिअर पोर्टल एवं कॅरिअर गाइडेन्स हेतु ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया था. जिसमें कक्षा ९ वीं व १० वीं के विद्यार्थियों ने सहभाग लिया. बेवीनार में विशेष अतिथि के रूप में डाईट प्राचार्य डॉ. रविन्द्र आंबेकर, जिला शिक्षाधिकारी नीलिमा टाके, पोतदार इंटरनॅशनल स्कूल के प्राचार्य सुधीर महाजन, बीईओ मनु पखाले, समन्वयक राजेश नाईक उपस्थित थे.
इस समय उपस्थित विद्यार्थियों को महाराष्ट्र शासन द्वारा संचालित महा कॅरिअर पोर्टल से अवगत करवाया गया. जिसमें सुप्रसिध्द मानव शास्त्रीय सलाहगार, प्राध्यापक मनीष भडांगे ने मार्गदर्शन किया. प्रा. भडांगे ने पोर्टल पर प्रवेशित होने की प्रक्रिया समझाई व व्होकेशनल कोर्स की भी जानकारी ली. इस समय ५०० से अधिक कॅरिअर पर मार्गदर्शन किया गया. साथ ही महाविद्यालय को उनके रैगिंग के आधार पर चयन तथा विविध छात्रवृत्ति से भी विद्यार्थियों को अवगत कराया गया. इस ऑनलाईन बेवीनार को सफल बनाने के लिए स्कूल की उपप्राचार्य अर्चना देशपांडे, मीनाक्षी मिश्रा, काऊंसलर आशीष खुले ने अथक प्रयास किए.े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button