अमरावती

नई शिक्षा पध्दति पर ऑनलाइन वेबिनार

विद्याभारती महाविद्यालय के एनसीसी यूनिट का उपक्रम

अमरावती प्रतिनिधि/दि. १४ – विद्याभारती महाविद्यालय के एनसीसी यूनिट चार महाराष्ट्र गल्र्स बटालियन व्दारा नई शिक्षा पध्दति इस विषय पर कल १३ अक्तूबर के दिन वेबिनार आयोजित किया गया था. इस एकदिवसीय वेबिनार में विद्याभारती महाविद्यालय के व प्रमुख वक्ता डॉ.प्रज्ञा येनकर ने मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम का संचालन, प्रास्ताविक व वक्ताओं का परिचय, कार्यक्रम के आयोजक प्रोफेसर कैप्टन निखिलेश राठोड ने किया. आभार प्रदर्शन अमित इंगोले ने किया. इस वेबिनार का आयोजन प्राचार्य डॉ.प्रज्ञा येणकर, कर्नल गणेश उपाध्याय, मेजर लोवी शर्मा के मार्गदर्शन में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डॉ.वंदना पर्हते, आदित्य लुंगे आदि ने अथक प्रयास किये.

Back to top button