अमरावती

दिव्यांगों के लिए ऑनलाइन आज्ञावली तैयार

युडीआइडी प्रमाण पत्र शिविर का आयोजन

अमरावती/दि.2-भारतीय स्वतंत्रता महोत्सव अंतर्गत अमरावती महानगर पालिका समाज विकास विभाग मार्फत अमृत महोत्सव सप्ताह मनाये जाने के साथ ही दिव्यांगों के लिए विविध उपक्रम चलाये जा रहे हैं. इस निमित्त 29 मार्च को अमरावती मनपा क्षत्र क दिव्यांगों को लाभ लेने व उनके पंजीयन हेतु ऑनलाइन आज्ञावली तैयार की गई.
मनपा प्रशासक व आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर के मार्गदर्शन में 1 अप्रैल को महानगरपालिका व जिला सामान्य अस्पताल की ओर से दिव्यांगों के लिए युडीआइडी प्रमाण पत्र शिविर का आयोजन जिला सामान्य अस्पताल में किया गया था. शिविर में ऑनलाईन पंजीयन करवाने वाले दिव्यांगों की शारीरिक जांच करना व नये दिव्यांग व उनके प्रमाणपत्र ऑनलाईन नहीं है, ऐसे दिव्यांगों का ऑनलाइन आवेदन भरकर उसी स्थान पर जांचकर युडीआईडी प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु प्रक्रिया पूर्ण की गई.
शिविर का आयोजन शहर के निवासी रहने वाले सभी दिव्यांगों के लिए किया गया था. शिविर में उपायुक्त सीमा नैताम, शिक्षणाधिकारी डॉ. अब्दुल राजीक ने सदिच्छा भेंट दी. शिविर का आयोजन समाज विकास अधिकारी धनंजय शिंदे द्वारा किया गया था. शिविर को सफल बनाने धीरज सावरकर, समाज विकास अधिकारी धनंजय शिंदे, अतुल बोबडे, सोनिया पवार, वैशाली सोलंके, कैलास कुलट, उज्वल जाधव, विशाल वालचाले, सुमेश वानखडे, कुमुदीनी देवले, भारती मालखेडे,पुनम कणेर, गिरीष लाकडे, मोरेश्वर चव्हाण, प्रतिभा देवपारे, रेखा बोंदरे, प्रतिमा नागापुरे, धीरज घोरदडे, नरेश उईके ने परिश्रम किया.

 

Back to top button