अमरावती

पुष्प प्रेमियों के लिए शेवंती फूल के विषय में ऑनलाईन कार्यशाला

गार्डन क्लब का अनोखा उपक्रम

प्रतिनिधि/दि.२७
अमरावती – स्व. एम शहा मेमोरियल द्वारा शेवंती पुष्प प्रदर्शनी और प्रतियोगिता का आयोजन गार्डन क्लब द्वारा आयोजित किया जाता है. जिसमें बड़ी संख्या में इस प्रदर्शनी में लाल , पीली, और बेगनी रंग के शेवंती फूल सभी को आकर्षित करते है. प्रदर्शनी में देखनेवाले अक्सर अपने घर में भी यह फूलों को खिलाना चाहते है. जिसमें गार्डन क्लब द्वारा हर साल पुष्पप्रेमियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जाता है. किंतु इस साल कोरोना महामारी के चलते लॉकडाऊन को ध्यान में रखते हुए प्रत्यक्ष कार्यशाला का आयोजन संभव नहीं है. किंतु पुष्पप्रेमियों की उत्सुकता को देखते हुए गार्डन क्लब ने इस साल इस कार्यशाला को ऑनलाईन कर प्रशिक्षण देने की योजना बनाई है.
यह कार्यशाला शहर के शिवाजी विज्ञान, श्री शिवाजी उद्यान महाविद्यालय, नरसम्मा हिरैया महाविद्यालय, विनायक महाविद्यालय नांदगांव खंडेश्वर, टोम्पे महाविद्यालय चांदुर बाजार और राजश्री शाहू विज्ञान महाविद्यालय चांदुर रेल्वे के सहयोग से की जायेगी. जिसमें किरण नर्सरी एण्ड गार्डन्स के तकनीकी भी सहकार्य कर रहे है. इस ऑनलाईन कार्यशाला के पहले सत्र में डॉ. रेखा मग्गीरवार, अमरावती गार्डन क्लब पॉवर पाइंट के माध्यम से विस्तृत जानकारी देंगे. दूसरे सत्र में गार्डन क्लब के उपाध्यक्ष सुभाष भावे और अनिल बोंडे मार्गदर्शन करेंगे. साथ ही तज्ञ मार्गदर्शकों से चर्चा कर कार्यशाला का नियोजन भी किया गया है. कार्यशाला को संपन्न कराने के लिए समन्वयक डॉ. सुचिता खोडके और आयोजन सचिव उमेश कनेरकर महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे है. प्रशिक्षण कार्यशाला रविवार, २ अगस्त को दोपहर २ से शाम ६ बजे तक आयोजित की जायेगी. इस कार्यशाला में भाग लेने के लिए इच्छुक व्यक्तियों को ऑनलाइन १०० रूपये का दानशुल्क भरकर ऑनलाईन पंजीयन कराना होगा. कार्यशाला की जानकारी गार्डन क्लब की वेबसाईड पर भी उपलब्ध कराई गई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button