अमरावती

मुख्याध्यापक, शिक्षक व विद्यार्थियो के लिए ऑनलाइन कार्यशाला

राज्य यातायात सुरक्षा व नागरी संरक्षण का आयोजन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२७ – मुख्याध्यापक, शिक्षक, गुटशिक्षण अधिकारी, गुट समन्वयक व विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया था. यह आयोजन अमरावती पुलिस विभाग, प्रादेशिक परिवहन कार्यालय, शिक्षण विभाग व महाराष्ट्र राज्य यातायात सुरक्षा व नागरी संरक्षण के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था. इस कार्यशाला को पुुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने मार्गदर्शन किया.
उसी प्रकार पुलिस विभाग यातायात शाखा के राहुल आठवले ने यातायात के नियम व पालकों की भूमिका इस विषय पर तथा मनपा शिक्षण अधिकारी डॉ. अब्दुल राजीक ने यातायात के नियमों पर जिला शिक्षण व प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य कुबडे ने भी मार्गदर्शन किया. सायबर क्राइम इस विषय पर आपीएस अधिकारी चंद्रकांत गुल्हाने ने उपस्थितों का मार्गदर्शन किया. कार्यशाला में मनोहर जोशी ने यातायात पर कविता भी प्रस्तुत की.
कार्यशाला का संचालन उपजिला समुपदेशक नरेश चंदनकर ने किया तथा आभार सुरेश राहटे ने माना. कार्यशाला को सफल बनाने के लिए आयपीएस दीपक लवहाले, अजय शर्मा, आर.एस.पी. प्रशिक्षक सोनाली शेंडे, गजानन नवरंगे ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button