वरूड प्रतिनिधि/दि.13 – श्रीमती राधिकाबाई मेघे द्बारा संचालित स्थानीय स्कूल ऑफ स्कॉलर में मराठी विषय को लेकर ऑनलाईन कार्यशाला का आयोजन किया गया था. जिसमें मराठी भाषा का विद्यार्थियों को ज्ञान हो और उनमें इस विषय को लेकर रूचि निर्माण हो. साथ ही निबंध, पत्र व आदर्श उत्तर पत्रिका किस तरह की हो इस विषय को लेकर मार्गदर्शन किया गया. जरूड के उत्क्रांति शाला की सहायक शिक्षिका सुषमा मानेकर ने मार्गदर्शन किया.
ऑनलाईन कार्यशाला को विद्यार्थियो ने उत्स्फुर्त प्रतिसाद दिया. यह संकल्पना शाला की मुख्याध्यापिका गविता लालवानी की थी जिसे सफल बनाने हेतु शाला की सहशिक्षिका कल्पना घोरमाडे, मनीषा अंबाडकर, मनीषा लांडगे, कपिल तरार, सचिन चौधरी ने अथक प्रयास किए.