अमरावती

मोटापे को लेकर ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन

डॉ. दिगांत शास्त्री ने किया मार्गदर्शन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२ – स्थानीय सिटी चैनल पर मोटापे को लेकर ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया था. जिसमें बच्चों में मोटापा इस विषय पर बालरोग विशेषज्ञ डॉ. दिगांत शास्त्री ने मार्गदर्शन किया था. उन्होंने बच्चों में मोटापे से होने वाली विविध शारीरिक मानसिक व मनोवैज्ञानिक समस्याओं की भी चर्चा की. डॉ. शास्त्री ने बताया कि बच्चों में मोटापा आवश्यता से ज्यादा भोजन करने पर भी होता है. साथ ही डॉ. शास्त्री ने यह भी बताया कि श्रम की कमी के कारण भी मोटापा होता है.
पालकों को बच्चों को जबरन खिलाने से बचना चाहिए, बच्चों को खेल-कूद और शारीरिक गतिविधियों के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए. तथा उन्हें टीवी, लैपटॉप , मोबाइल का इस्तेमाल ज्यादा प्रमाण में नहीं किए जाने की सहाल दी जानी चाहिए्. जंक फुड हानिकारक है. उससे उन्हें दूर रखना चाहिए इस कार्यशाला का संचालन बालरोग विशेषज्ञ डॉ. सतीश अग्रवाल ने किया. इस कार्यशाला का प्रसारण आगामी ५ अक्तूबर सोमवार को सुबह ११ बजे चैनल के यू ट्यूब व फेसबुक पेज पर किया जाएगा. इस कार्यशाला का लाभ लेने का आहवान चैनल के प्रबंधक संपादक डॉ. चंदू सोजतिया ने किया है.

Related Articles

Back to top button