अमरावती

ऑनलाईन लेखन स्पर्धा

अक्षर यात्री मंच और चाकोते फोटो स्टूडियों का आयोजन

अमरावती प्रतिनिधि/दि. ३ – अक्षर यात्री मंच और चाकोते फोटो स्टुडियो द्वारा संयुक्त रूप से ऑनलाईन लेखन स्पर्धा आयोजित की गई है. इस स्पर्धा का विषय ‘मराठी भाषा संवर्धन के लिए अपना योगदान’ है. इस स्पर्धा से प्रथम विजेता के लिए एक अग्रण्य मराठी मासिक वर्षभर प्रतिमाह पोस्ट द्वारा घर पहुंच मिलेगा. (सौजन्य-चाकोते फोटो स्टुडियो, अमरावती)द्वितीय और तृतीय विजेताओं को भी पुरस्कार दिया जायेगा. प्रत्येक शामिल स्पर्धको को अक्षर यात्री द्वारा ई-प्रमाणपत्र ऑनलाईन दिया जायेगा. इस स्पर्धा का परीक्षण अशोक देशपांडे करेंगे.
प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्पर्धको की लेखन साहित्य अक्षर यात्री के यू ट्यूब चैनल पर अभिवाचन करके प्रसिध्दि की जायेगी. जिन स्पर्धको को इस स्पर्धा में भाग लेना हो उन्हें अपने लेखन साहित्य की इस पीडीएफ फाईल८००७४२४८३८ नंबर पर २१ अक्तूबर २०१० तक भेजे. अथवा स्पर्धक उनके साहित्य यात्री अक्षरएटदारेटजीमेलडॉटकाम इस आयडी पर भेज सकते है. स्पर्धा संबंध में अधिक जानकारी के लिए ७५८८५६३८७७ नंबर पर संपर्क कर सकते है, ऐसा आयोजको ने सूचित किया है. यह स्पर्धा नि:शुल्क आयोजित की गई है. जिन स्पर्धको को इस स्पर्धा में भाग लेना हो उन्हें कोई भी शुल्क इस स्पर्धा के लिए देना नहीं पड़ेगा, ऐसा आयोजको ने कहा है.
अक्षर यात्री मंच के मार्गदर्शक अमरावती आकाशवाणी में संजय ठाकरे और भूषण बालापुरे है. इस स्पर्धा का आयोजन हर्षल बांबल, अंबोली तोंडे, स्वाती दांदले, प्रणाली तांबसकर, शुभांगी बालापुरे,सुयोग बोराटणे, आदित्य उजवणे,सौरभ मेहरे ने किया है. पत्र लेखन स्पर्धा के सफल आयोजन के बाद यह नई स्पर्धा अक्षर यात्री द्वारा आयोजित की है…

Related Articles

Back to top button