अमरावती

राज्यस्तरीय धनगर समाज का ऑनलाइन युवक-युवती परिचय सम्मेलन

अहिल्या स्मृति भवन में आयोजन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.18 – स्थानीय अहिल्या स्मृति भवन यहां पर धनगर समाज राज्यस्तरीय ऑनलाईन युवक-युवती सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर आयोजन समिति के सभी पदाधिकारी प्रत्यक्ष रूप से अहिल्या स्मृति भवन यहां पर उपस्थित थे. समारोह की शुरूआत अहिल्यादेवी होलकर की प्रतिमा का पूजन व दीप प्रज्वलन कर की गई. पश्चात समारोह का उद्घाटन किया गया. इस समय मंच पर आयोजन समिति के पदाधिकारी ज्ञानेश्वर ढोमणे, काशीनाथराव फुटाणे, अरूण बांबल, राजू डांगे, अशोक इसल, राजेन्द्र मस्के, छबु मातकर, शारदा ढोमणे उपस्थित थे.
सभी उपस्थित मान्यवरों का आयोजको द्बारा स्वागत किया गया. उसके पश्चात युवक-युवती सम्मेलन के लिए बायोडाटा संकलन करनेवाले जनार्दन घुरडे, मनोहर पुनसे,श्रीकृष्ण ढोमणे, संजय ढाले तथा युवक-युवती परिचय सम्मेलन की वेबसाइट नि:शुल्क तैयार कर देनेवाले मंदार डांगे का आयोजन समिति की ओर से सत्कार किया गया. समारोह का प्रास्ताविक सेवा निवृत्त मुख्याध्यापक काशीनाथ ुफुटाने ने किया. इस समय मंच पर उपस्थित अरूण बांबल, राजेन्द्र म्हस्के, छबु मातकर, शारदा ढोमणे, राजू डांगे ने विचार व्यक्त किए.
समारोह मेें जय मल्लार मंगलयोग 2021 पीडीएफ पुस्तिका का भी विमोचन किया गया. इस आनलाइन युवक युवती परिचय सम्मेलन मेें महाराष्ट्र राज्य सहित सिंगापुर से भी युवक-युवतियों ने सहभाग लिया था. इस समय ज्ञानेश्वर ढोमणे, काशीनाथराव फुटाणे, अरूण बांबल, राजू डांगे, अशोक इसल, राजेन्द्र म्हस्के, शारदा ढोमणे, वर्षा मोहोड, नामदेवराव खैरकर, रामदास मुंदाने, रामेश्वर मातकर, जनार्दन घुरडे , मनोहर पुणसे, श्रीकृष्ण ढोमणे, सचिन शहाकार, प्रमोद तालन, महादेव रोकडे, मनोहर बोंबडे, विष्णपंत चुडे, शुभाष धवने, मंगेश महात्मे, हभप घोडस्कर महाराज, मंदार डांगे, डॉ. अविनाश मोहोड, अरूण अवघड, गोवर्धन गोटे, रामेश्वर निंघोट, रामहरी घोरडे, हर्षल साबले उपस्थित थे.

Back to top button