अमरावतीमहाराष्ट्र

जिले में एक साल केवल 1286 लोगों को रोजगार

11 हजार बेरोजगारो का कौशल्य विकास विभाग के पास पंजीयन

* 1 लाख 19 हजार 526 युवक तथा 65 हजार 319 लडकियां बेरोजगार
* शासन सहित जनप्रतिनिधियों के विरोध में युवाओं का रोष
अमरावती/दि.17– रोजगार देनेवाले बडे उद्योगो सहित प्रतिष्ठानो की कमी, शासकीय कार्यालयों में बंद रही नौकर भरती, कुशल कामगारो की कमी, रजिस्ट्रेशन नूतनीकरण का अभाव, आवश्यक न मिलनेवाला मानधन, व्यावसायिक अभ्यासक्रम सिखने की होती जा रही कमी के कारण जिला कौशल्य विकास विभाग के पास पंजीकृत बेरोजगारो की संख्या 1 लाख 84 हजार 845 हो गई है. सुशिक्षित रहने के बावजूद उनका रोजगार के लिए भटकना जारी है. पिछले एक साल में 12 शिविरो से केवल 1286 लोगों को ही रोजगार मिला है. बेरोजगारी बढने से युवको में शासन सहित जनप्रतिनिधि व जिला प्रशासन के विरोध में तीव्र रोष निर्माण हुआ है.

रजिस्ट्रेशन किए 1 लाख 19 हजार 526 युवक तथा 65 हजार 319 युवतियां बेरोजगार है. एक साल में 11 हजार बेरोजगारो ने कौशल्य विभाग के पास रजिस्ट्रेशन किया. इस कारण जिले की बढती बेरोजगारी का प्रश्न भविष्य में उग्र रुप धारण कर सकता है. भौगोलिक दृष्टि से जिला संपन्न रहते हुए भी जनप्रतिनिधियों को बडे उद्योग जिले में लाने के साथ जो है उसे टिकाकर रखने में विफलता मिली है. इस कारण स्नातक, पदव्यूत्तर शिक्षण लेने के बाद भी पापी पेट का सवाल कम नहीं हो रहा है. नौकरी की तलाश में युवा भटक रहे है. रजिस्ट्रेशन किए अनेक युवाओं की आयु बढती जाने से नौकरी का अवसर मिलता न रहने पर अनेक युवाओं द्वारा खेद व्यक्त किया जा रहा है. उच्च शिक्षा लेने के बाद पसंदीदा नौकरी मिलेगी ऐसी सभी को आशा रहती है. पालक भी बच्चों की शिक्षा पर काफी खर्च करते है. लेकिन शासकीय सेवा में नौकरी आसानी से नहीं मिलते. फिलहाल शासकीय सेवा के विविध विभागो में लाखो पद रिक्त है.

* कौशल्य विकास के पास करे उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन
पिछले वर्ष 12 सम्मेलन लिए गए. इसमें 1286 उम्मीदवारों का प्राथमिक चयन किया गया. इसमें के कुछ उम्मीदवारों को रोजगार का अवसर मिला है. विद्यार्थी कौशल्य विकास विभाग के पास रजिस्ट्रेशन करें.
– प्रांजली बारस्कर
सहायक आयुक्त, कौशल्य विकास विभाग.

* बेरोजगार युवक मानसिक तनाव में
उच्च शिक्षा लेकर शासकीय सेवा में नौकरी मिलने की अपेक्षा थी. लेकिन शासकीय सेवा के अनेक पद रिक्त रहने के बावजूद शासन की तरफ से पद भर्ती प्रक्रिया शुरु नहीं की गई है. ऐसी परिस्थिति में बेरोजगार युवक मानसिक तनाव में जिंदगी बिता रहे.
– अजय पिसोले
बेरोजगार युवक

* रोजगार के लिए रजिस्ट्रेशन करनेवाले उम्मीदवार?
दसवी पढे युवक 47228
पदविधारक 21054
आयटीआय 10721
वैद्यकीय शिक्षा 123
पदव्यूत्तर पदविधारक 6704
12 वीं 54185
डिप्लोमा 9545
अभियांत्रिकी 5846
अध्यापन पदविका 3090
अन्य 36043

Related Articles

Back to top button