अमरावती

विदर्भ में केवल 15 तहसील क्रीडा अधिकारी

11 जिलों की 117 तहसीलों के लिए केवल 30 पद मंजूर

मंजूर पदों में से भी आधे पद पडे है रिक्त
अमरावती/दि.4 – ग्रामीण इलाकों में क्रीडा क्षेत्र के विकास हेतु राज्य की प्रत्येक तहसील में तहसील क्रीडा अधिकारी की नियुक्ति करने का निर्णय राज्य सरकार द्बारा लिया गया था. जिसके तहत चरणबद्ध तरीके से इन पदों को निर्माण करने की बात तय की गई. परंतु करीब 26 वर्षों की प्रदीर्घ कालावधि के बाद विदर्भ के 11 जिलों की 117 तहसीलों के लिए केवल 30 पद ही मंजूर हुए है और इसमें से भी आधे यानि 15 पद खाली पडे है. विशेष उल्लेखनीय है कि, विदर्भ की राजधानी नागपुर व उपराजधानी अमरावती में 14-14 तहसीलें रहने के बावजूद यहां केवल 4-4 पद ही मंजूर है. जिसमें से क्रमश: 1 व 2 पद रिक्त पडे है.
बता दें कि, अमरावती जिले में कुल 14 तहसीलें है, जिसमें से मोर्शी, अचलपुर, धारणी व चांदूर रेल्वे इन 4 तहसीलों में तहसील क्रीडा अधिकारी के पद मंजूर है. लेकिन धारणी व चांदूर रेल्वे में क्रीडा अधिकारी के पद रिक्त पडे है. आदिवासी क्षेत्र मेें क्रीडा कौशल्य को बल देने का प्रयास जारी रहते समय आदिवासी बहुल धारणी तहसील में तहसील क्रीडा अधिकारी का पद रिक्त पडा है. साथ ही चिखलदरा के लिए तहसील अधिकारी का पद मंजूर ही नहीं है. जिसके चलते मूल उद्देश पीछे छूट रहा है.
बुलढाणा जिला क्रीडा अधिकारी कार्यालय अंतर्गत कुल 13 तहसीलें आती है. यहां पर भी तहसील क्रीडा अधिकारी के 4 पद मंजूर किए गए है. जिसमें से 3 पदों पर नियुक्ति हुई है और एक पद रिक्त पडा है. यवतमाल जिले की 16 तहसीलों के लिए केवल 2 तहसील क्रीडा अधिकारी के पद मंजूर है. जिसमें से रालेगांव में तहसील क्रीडा अधिकारी कार्यरत है और दूसरा पद रिक्त पडा हुआ है. इसके अलावा 3 क्रीडा अधिकारियों में से 1 अधिकारी विगत कई माह से बिना अनुमति छूट्टी पर है, जिसकी शिकायत खुद जिला क्रीडा अधिकारी नंदा खुरपुडे ने अपने वरिष्ठों से की है. वाशिम जिले की 6 तहसीलों में से कारंजा व मानोरा में तहसील क्रीडा अधिकारी के पद मंजूर है. जिसमेें से मानोरा में तहसील क्रीडा अधिकारी का पद रिक्त पडा है. वहीं वाशिम, मालेगांव, रिसोड, मंगरुलपीर के लिए स्वतंत्र तहसील क्रीडा अधिकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.
* अकोला में पूरा काम प्रभारियों के भरोसे
इसके अलावा अकोला जिले की 7 तहसीलों में से मूर्तिजापुर व अकोट में तहसील क्रीडा अधिकारी के पद मंजूर है. लेकिन दोनों ही पद रिक्त पडे रहने के चलते प्रभारियों के भरोसे कामकाज चल रहा है. विशेष उल्लेखनीय यह भी है कि, अकोला में जिला क्रीडा अधिकारी का पद भी रिक्त पडा है और इस पद का प्रभार सतीशचंद्र भट को सौंपा गया है. जो मूर्तिजापुर अकोट व तेल्हारा के तहसील क्रीडा अधिकारी के तौर पर अतिरिक्त कामकाज भी देखते है. वहीं अकोला जिला क्रीडा कार्यालय के क्रीडा अधिकारी ठाकरे के पास बालापुर, बार्शी टाकली, अकोला व पातुर इन 4 तहसीलों के क्रीडा अधिकारी का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है. ज्ञात रहे कि, 4 वर्ष पहले अकोला में शेखर पाटिल के जिला क्रीडा अधिकारी रहते समय क्रीडा क्षेत्र में काफी शानदार काम हुआ करता था. लेकिन इसके बाद अधिकारियों की कमी बनी रहने के चलते शालेय व महाविद्यालयीन विद्यार्थियों को काफी हद तक क्रीडा प्रकारों से वंचित रहना पडता है.
* पूर्वी विदर्भ में भी यही स्थिति
पूर्वी विदर्भ यानि नागपुर संभाग में रहने वाले सभी 6 जिलों में भी तहसील क्रीडा अधिकारियों को लेकर लगभग ऐसी ही स्थिति है. राज्य की उपराजधानी व विदर्भ क्षेत्र की राजधानी का दर्जा रहने वाले नागपुर जिले में कुल 14 तहसीलें है. जिसमें से केवल 4 तहसीलों के लिए तहसील क्रीडा अधिकारी के पद मंजूर है और इसमें से भी एक पद रिक्त पडा है. वहीं गोंदिया जिले की 8 तहसीलों के लिए केवल 2 तहसील क्रीडा अधिकारी के पद मंजूर है. जिसमें से एक पद रिक्त पडा है. साथ ही भंडारा जिले की 6 तहसीलों में से केवल एक तहसील के लिए तहसील क्रीडा अधिकारी का पद मंजूर है और यह एकमात्र पद भी रिक्त पडा है. 11 तहसीलों वाले गडचिरोली जिले में तहसील क्रीडा अधिकारी के केवल 2 पद मंजूर है और यह दोनों ही पद रिक्त पडे है. इसके अलावा चंद्रपुर जिले की 15 तहसीलों में से केवल 4 तहसीलों के लिए तहसील क्रीडा अधिकारी के पद मंजूर है. जिसमें से 2 पद रिक्त पडे है. इसके साथ ही 8 तहसील वाले वर्धा जिले में तहसील क्रीडा अधिकारी के 3 पद मंजूर है. जिसमें से एक पद रिक्त पडा है.
* करोडों का सरकारी खर्च पानी में
उल्लेखनीय है कि, क्रीडा क्षेत्र का विकास करने के साथ ही राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाडियों को तैयार करने हेतु सरकार द्बारा क्रीडा विभाग के जरिए लाखों-करोडों रुपए की निधि खर्च की जाती है. जिसके तहत लगभग सभी जिला स्टेडियम पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर का सिंथेटीक ट्रैक तैयार किया गया है. जहां पर प्रैक्टीस करने हेतु रोजाना कई खिलाडी पहुंचते है. लेकिन जिला स्टेडियम पर एथेलैटिक्स का प्रशिक्षक ही नहीं रहने के चलते अधिकांश स्थानों पर वरिष्ठ खिलाडियों के भरोसे कामकाज चल रहा है.
* तहसील अधिकारियों को लेकर जिलानिहाय स्थिति
जिला कुल तहसीलें मंजूर पद रिक्त पद
अमरावती 14 04 02
यवतमाल 16 02 01
बुलढाणा 13 04 01
अकोला 07 02 02
वाशिम 06 02 01
नागपुर 14 04 01
चंद्रपुर 15 04 02
गडचिरोली 11 02 02
वर्धा 08 03 01
गोंदिया 07 02 01
भंडारा 06 01 01
कुल 117 30 15

Related Articles

Back to top button