21 हजार राशन कार्ड धारकों को ही मिला डीबीटी का अनुदान
अमरावती/दि.7 – एपीएल किसान राशन कार्ड धारकों के बैंक खाते में प्रति लाभार्थी 150 रुपए की नगद रकम के हस्तांतरण की योजना राज्य सरकार द्बारा घोषित की गई है. जिसके तहत अमरावती जिले में जनवरी से मार्च माह तक 14 में से 6 तहसीलों के 21 हजार 60 लाभार्थियों को 94 लाख 77 हजार 610 रुपयों का अनुदान डीबीटी के जरिए उनके बैंक खातों में जमा कराया गया है. लेकिन अब भी 8 तहसीलों के पात्र रहने वाले लाभार्थियों ने अपने अनुदान के लाभ हेतु आवश्यक प्रशासकीय प्रक्रिया पूर्ण नहीं की गई. जिसके चलते ऐसे एपीएल किसान राशन कार्ड धारक लाभार्थी फिलहाल अनुदान से वंचित है.
बता दें कि, राज्य सरकार ने एपीएल राशन कार्ड धारकों को अब अनाज की बजाय प्रति लाभार्थी 150 रुपए का अनुदान देने का निर्णय लिया है. जिसके अनुसार इस निर्णय पर अमल करना भी शुरु हो गया है. अमरावती जिले में एपीएल किसान राशन कार्ड धारकों की संख्या 93 हजार 119 है. जिसमें से आपूर्ति विभाग द्बारा जिले की अमरावती ग्रामीण, अचलपुर, चांदूर बाजार, दर्यापुर, धामणगांव रेल्वे व नांदगांव खंडेश्वर इन 6 तहसीलों के 21 हजार 60 एपीएल किसान लाभार्थियों को जनवरी से मार्च 2023 तक का अनुदान प्रदान किया गया है. वहीं शेष 8 तहसीलों में लाभार्थियों द्बारा योजना के लाभ हेतु आवश्यक प्रशासकीय प्रक्रिया नहीं की जा रही है. जिसके चलते इन तहसीलों के लाभार्थियों को अनुदान की रकम उपलब्ध रहने के बावजूद भी उसका लाभ नहीं दिया जा सकता है.
* इन क्षेत्रों में धीमी गति से चल रही प्रक्रिया
अमरावती शहर, अंजनगांव सुर्जी, चांदूर रेल्वे, चिखलदरा, भातकुली, तिवसा, वरुड, मोर्शी व धारणी इन 9 तहसीलों में लाभार्थियों द्बारा लाभ के अनुदान हेतु आवश्यक रहने वाली प्रशासकीय प्रक्रिया पूर्ण नहीं की गई है और इन क्षेत्रों में यह प्रक्रिया बेहद सुस्त गति से चल रही है.
* तहसीलनिहाय लाभ प्राप्त लाभार्थी
अचलपुर – 2689
अमरावती ग्रामीण – 14
चांदूर बाजार – 4,722
दर्यापुर – 4,689
धामणगांव रेल्वे – 2,884
नांदगांव खंडेश्वर – 6,062