
अमरावती /दि.20– जिले में मंजूर 39 शिवभोजन केंद्रों में से सिर्फ 24 केंद्र ही कार्यरत है. इनमें से 8 शिवभोजन केंद्र शहर में और बाकी ग्रामीण क्षेत्र में है. इन केंद्रों से रोजाना 2 हजार 670 शिवभोजन थाली का वितरण लाभार्थियों को किया जा रहा है. जो शिवभोजन केंद्र विभिन्न कारणों से बंद पडे है, जिन्हें दोबारा शुरु करने की प्रक्रिया जारी है. सभी केंद्रों को नियमानुसार अनुदान का वितरण संबंधित केंद्र संचालकों को डीबीटी के माध्यम से किया जा रहा है, ऐसी जानकारी जिला आपूर्ति विभाग द्वारा दी गई.
10 रुपए में दी जाने वाले शिवभोजन थाली में दो रोटी, एक कटोरी सब्जी, एक कटोरी चावल और एक कटोरी दाल का समावेश है. गरीब, मजदूर, अस्पताल में मरीज के परिजन, कृषि उपज मंडी में किसान, बसस्थानक में यात्री 10 रुपए में शिवभोजन थाली का लाभ ले रहे है. एक शिवभोजन केंद्र को रोजाना कम से कम 75 और अधिकतम 200 थाली का कोटा मंजूर किया गया है. प्रत्येक्ष रुप में 50 रुपए की इस थाली के 40 रुपए का भुगतान सरकार द्वारा शिवभोजन केंद्र को अनुदान स्वरुप किया जा रहा है. जिससे रोजाना हजारों आम नागरिकों को सिर्फ 10 रुपए में शिवभोजन थाली का लाभ मिल रहा है. महायुति सरकार द्वारा शिवभोजन केंद्रों का लगातार अपडेट आपूर्ति विभाग के माध्यम से लिया जाता है.
* जिले में कार्यरत शिवभोजन केंद्रों की जानकारी
गांव/शहर शिवभोजन केंद्र थाली का कोटा
अमरावती बस स्थानक कैंटीन 190
अमरावती न्यू आजाद मंडल 175
अमरावती कृषि उपज मंडी 150
अमरावती जिला महिला अस्पताल 100
अमरावती राजापेठ 100
अमरावती ट्रांसपोर्ट नगर 100
अमरावती बालाजी प्लॉट 100
अमरावती सरोज चौक 100
बडनेरा माउली भोजनालय 100
चांदूर बाजार सत्यशोधक संस्था 100
अंजनगांव समता भोजनालय 190
मोर्शी यशवंत बचत गुट 140
मोर्शी मुंधडा कॉम्प्लेक्स 100
परतवाडा बस स्थानक कैंटीन 100
परतवाडा कृषि उपज मंडी 100
तिवसा गोदावरी बचत गट 100
नांदगांव खं. शोभा डांगे 75
नांदगांव खं. चावले भोजनालय 75
धामणगांव रेल्वे स्टेशन 75
धामणगांव अंबिका भोजनालय 75
भातकुली योगी गार्डन 75
वरुड बस डिपो के पीछे 200
वरुड बस स्थानक कैंटीन 75
राजुरा नाका ग्रामीण अस्पताल 75