अमरावती

राज्य में रापनि के केवल 28 स्थानक ही साफ-सुथरे

अमरावती जिले के शिरजगांव कस्बा का औसत दर्जे में समावेश

* जिले के अन्य किसी स्थानक को स्वच्छ सूची मेें नहीं मिला स्थान
अमरावती/दि.11 – हिंदू हृदय सम्राट बालासाहब ठाकरे स्वच्छ व सुंदर बस स्थानक अभियान अंतर्गत राज्य के 560 रापनि बस स्थानकों के सर्वेक्षण का पहला चरण पूरा हो चुका है. जिसमें राज्य के केवल 28 स्थानकों को ही साफ-सुथरा माना गया है. वहीं 291 स्थानकों पर साफ-सफाई की स्थिति को विकट करार दिया गया है. विशेष उल्लेखनीय है कि, इस सर्वेक्षण के तहत अमरावती जिले के शिरजगांव कस्बा स्थित रापनि स्थानक को औसत दर्जे वाली सूची में रखा गया है. जिसे 100 में से केवल 29 अंक मिले है. इसके अलावा अमरावती जिले के अन्य सभी बस स्थानों को इस सूची में स्थान नहीं मिला है. इसका सीधा मतलब है कि, शिरजगांव कस्बा के स्थानक को छोडकर जिले के अन्य सभी रापनि स्थानक अस्वच्छ है.
उल्लेखनीय है कि, राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 1 मई को रापनि स्थानकों की साफ-सफाई को लेकर हिंदू हृदय सम्राट बालासाहब ठाकरे स्वच्छ व सुंदर बस स्थानक अभियान चलाए जाने की घोषणा की थी. जिसके तहत प्रत्येक 2 माह में राज्य के सभी बस स्थानकों का सर्वेक्षण पूरा करते हुए इसकी रिपोर्ट घोषित की जानी है. मई व जून माह की सर्वेक्षण रिपोर्ट हाल ही में सामने आयी है. जिसमें बीड विभाग के अंबाजोगाई स्थानक को सर्वाधिक 83 अंक प्राप्त हुए है. इसके चलते अंबाजोगाई को साफ-सफाई के मामले में राज्य का सबसे साफ-सुथरा व सुंदर बस स्थानक होने का बहुमान हासिल हुआ है. इसके अलावा विदर्भ में इस अभियान के तहत भंडारा जिले के साकोली स्थानक व चंद्रपुर जिले के चिमुर स्थानक को 81 अंक मिले है. जो राज्य में दूसरे स्थान पर रहने के साथ ही विदर्भ में पहले स्थान पर है. इसके अलावा गोंदिया जिले के देवरी को 77, भंडारा जिले के लाखनी को 75, नागपुर शहर के गणेशपेठ को 76, नागपुर जिले के कलमेश्वर को 74, वर्धा जिले के वर्धा को 73, यवतमाल जिले के नेर को 71 तथा अकोला जिले के तेल्हारा को 71 अंक हासिल हुए है. जिन्होंने स्वच्छता व सुंदरता के क्षेत्र में अच्छा काम किया है. वहीं चंद्रपुर जिले के नागभिड को 13, यवतमाल शहर के यवतमाल को 21 व लोही को 31, बुलढाणा जिले के नांदूरा को 25 तथा अमरावती जिले के शिरजगांव कस्बा को 29 अंकों के साथ औसत साफ-सफाई वाले स्थानकों में रखा गया है.

* ऐसे में होता है सर्वेक्षण व गुणांकन
– बस स्थानक परिसर एवं बस स्थानक के स्वच्छता गृह की साफ-सफाई के लिए 50 अंक निश्चित.
– बसों की स्वच्छता एवं यात्री अभियान के लिए 25-25 अंक निश्चित.
– कुल 100 अंकों में से सर्वेक्षण के तहत प्रत्येक स्थानक को उनकी स्वच्छता व सुंदरता के हिसाब से अंक दिए दिए.
– 70 से अधिक अंक के लिए उत्कृष्ट, 50 से 70 अंक के लिए मध्यक तथा 50 से कम अंक के लिए औसत, ऐसा वर्गीकरण किया गया है.

Related Articles

Back to top button