अमरावतीमहाराष्ट्र

जिले में ई-पींक रिक्शा के लिए केवल 293 आवेदन

महिलाओं द्वारा नहीं दिया जा रहा अपेक्षित प्रतिसाद

अमरावती /दि.26– महिला सशक्तिकरण व उन्हें आर्थिक रुप से आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ई-पींक रिक्शा योजना बनाई गई थी. जिसे जिले में अपेक्षित प्रतिसाद मिलता नहीं दिखाई दे रहा है. जबकि जिले में 600 रिक्शा का उद्दिष्ट था. केवल 293 महिलाओं के ही आवेदन प्राप्त हुए है. ऐसे मेें उद्दिष्ट पूर्ण कैसे होगा, ऐसा प्रश्न महिला व बालविकास विभाग के समक्ष उपस्थित हुआ है.
खासकर महिलाओं के लिए साल 2024 से ई-पींक रिक्शा योजना राज्य सरकार द्वारा महिला व बालविकास विभाग के मार्फत लागू की गई है. जिसमें 3.78 लाख रुपए कीमत का एक ई-पींक रिक्शा लाभार्थियों को कुल रकम के 70 प्रतिशत कर्ज पर उपलब्ध करवाया जाएगा. लाभार्थी महिलाओं को स्वयं के हिस्से के रुप में 10 प्रतिशत रकम देनी होगी तथा शेष 20 प्रतिशत रकम राज्य सरकार देगी. इस प्रकार लाभार्थी को 80 हजार रुपए की सबसिडी मिलेगी. जिले के लिए 600 रिक्शा का उद्दिष्ट दिया गया है, जिसमें अमरावती शहर के लिए 300 व ग्रामीण शहरी भागों के लिए 300 इस प्रकार से उद्दिष्ट का विभाजन किया गया है.
एक साल पूर्व लागू हुई इस योजना में अभी तक जिले से 293 लाभार्थियों के आवेदन प्राप्त हुए है तथा उसे मंजूरी दिये जाने की जानकारी महिला व बालविकास अधिकारी टेकाडे ने दी. लाभार्थी महिलाओं को 70 प्रतिशत कर्ज विविध बैंकों से दिलवाने के लिए उत्पादक कंपनी स्वयं प्रयास करेंगी. इस कंपनी की टीम यहां आएगी तथा वह बैंकों के साथ करार करके कर्ज उपलब्ध करवाएगी. इसके लिए महिला लाभार्थियों के सिबिल की भी जांच की जाएगी. यह रिक्शा शहर के कौन से मार्गों पर चलाया जाये, यह प्रादेशिक परिवहन विभाग की ओर से निश्चित किया जाएगा. इस रिक्शा के लिए चार्जिंग स्टेशन भी निर्मित किया जाएगा. किंतु फिलहाल इसके लिए जगह का चयन अभी तक नहीं हो पाया है.

Back to top button