अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमरावती में अंतिम 2 घंटे में केवल 3 फीसद वोट, मेलघाट में सीधे 16 फीसद का उछाल

एक और चर्चा जोरों पर, कहीं कोई ‘गडबडझाला’ तो नहीं?

* आखरी 2 घंटे दौरान तिवसा व दर्यापुर में भी 12 से 13 फीसद वोट पडे
* अन्य 2 निर्वाचन क्षेत्र में आखरी समय पर 5 से 7 फीसद वोट बढे
अमरावती/दि.27 – गत रोज अमरावती संसदीय क्षेत्र में हुई वोटींग के बाद आज दोपहर जब मतदान के अंतिम आंकडे जिला प्रशासन द्वारा जारी किये गये, तो इन आंकडों को संदेश की दृष्टि से देखने के साथ ही एक चर्चा बडे जोरों से शुरु हो गई कि, कहीं कल आखरी दौर में हुए मतदान के दौरान कोई ‘गडबडझाला’ तो नहीं हुआ है. क्योंकि जहां शाम 5 बजे तक अमरावती संसदीय क्षेत्र में 54.50 फीसद मतदान हुआ था. वहीं मतदान का समय समाप्त होने के बाद दिये गये आंकडों के मुताबिक अमरावती संसदीय क्षेत्र में कुल 63.67 फीसद मतदान होने की जानकारी सामने आयी. यानि अंतिम 2 घंटे के दौरान ही पूरे संसदीय क्षेत्र में करीब 9 फीसद वोट पडे. इसमें भी सर्वाधिक हैरत वाली बात यह है कि, अंतिम 2 घंटे के दौरान आदिवासी बहुल मेलघाट क्षेत्र में वोटींग को लेकर करीब 16 फीसद का उछाल आया. वहीं जिला मुख्यालय रहने वाले और चुनाव को लेकर सबसे अधिक प्रतिस्पर्धा देखे जाने वाले अमरावती संसदीय क्षेत्र में इन्हीं 2 घंटे के दौरान महज ढाई फीसद वोटोें का ही इजाफा हुआ, जबकि मेलघाट के साथ-साथ अमरावती संसदीय क्षेत्र में भी शाम 6 बजे मतदान का समय समाप्त होने के बाद भी मतदान केंद्रों तक पहुंच चुके मतदाताओं को वोट डालने का मौका दिया गया. जिसके चलते अमरावती शहर के कई मुस्लिम एवं दलित बहुल इलाकों में रात 8 से 8.30 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलती रही. यही स्थिति आदिवासी बहुल मेलघाट क्षेत्र के कई दुर्गम व अतिदुर्गम गांवों में भी रात 10 बजे के आसपास तक मतदान होता रहा. चूंकि घनत्व के लिहाज से मेलघाट के गांवों में अमरावती शहर की तुलना में जनसंख्या कम है. लेकिन इसके बावजूद भी अंतिम 2 घंटे के दौरान हुई वोटींग किसी ‘अलग ही कहानी की तरफ इशारा कर रही है.’
बता दें कि, कल दिनभर के दौरान अमरावती संसदीय क्षेत्र में शामिल सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की रफ्तार काफी सुस्त थी और शाम 5 बजे तक अमरावती संसदीय क्षेत्र में औसत 54.50 फीसद मतदान हुआ था. जिसमें से बडनेरा विधानसभा क्षेत्र में 50.94, अमरावती विधानसभा क्षेत्र में 54.61, तिवसा विधानसभा क्षेत्र में 52.71, दर्यापुर विधानसभा क्षेत्र में 53.00, मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र में 55.20 व अचलपुर विधानसभा क्षेत्र में 61.33 फीसद मतदान हुआ था. इस समय भी मतदान की अवधि खत्म होने में अंतिम एक घंटा बचा हुआ था और लगभग प्रत्येक चुनाव में मतदान का समय समाप्त होने पर मतदान केंद्रों के प्रवेश द्वारा बंद कर लिये जाते है और उस समय तक मतदान केंद्र के भीतर जितने मतदाता उपस्थित होते है, उन्हें मतदान कक्ष में प्रवेश देते हुए उनका मतदान कराया जाता है. ऐसे में यह ग्राह्य माना जाता है कि, शाम 5 बजे के बाद शाम 7 बजे तक अंतिम 2 घंटे भी मतदान होता है. हालांकि गत रोज अमरावती संसदीय क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया कई स्थानों पर सुस्त रही और दिनभर के दौरान कई मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारे लगी रही. जिसके चलते मतदान का समय समाप्त होने के बावजूद अमरावती के दलित एवं मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में रात करीब 8 -8.30 बजे तक मतदान का दौर चला. इसके साथ ही आदिवासी बहुल मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र में तो रात 10-10.30 बजे तक वोटींग होती रही. वहीं अंजनगांव सुर्जी व अचलपुर में भी मुस्लिम बहुल क्षेत्रों के कुछ मतदान केंद्रों पर रात 9 बजे के आसपास तक वोटींग होती रही. जिसके बाद पूरी रात अमरावती संसदीय क्षेत्र के तमाम विधानसभा क्षेत्रों से मतदान के आंकडों को संकलित करते हुए जिला प्रशासन द्वारा आज सुबह मतदान की अंतिम आंकडेवारी जारी की गई. जिसमें बताया गया कि, बडनेरा विधानसभा क्षेत्र में 55.78, अमरावती विधानसभा क्षेत्र में 57.51, तिवसा विधानसभा क्षेत्र में 64.14, दर्यापुर विधानसभा क्षेत्र में 66.88, मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र में 71.55 व अचलपुर विधानसभा क्षेत्र में 68.84 फीसद मतदान हुआ था. इसका सीधा मतलब यह है कि, आखरी एक घंटे के दौरान ही बडनेरा विधानसभा क्षेत्र में 4.48, अमरावती विधानसभा क्षेत्र में 2.90, तिवसा विधानसभा क्षेत्र में 11.43, दर्यापुर विधानसभा क्षेत्र में 13.88, मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र में 16.35 व अचलपुर विधानसभा क्षेत्र में 7.51 फीसद मतदान हुआ. इसके तहत जहां एक ओर अचलपुर, बडनेरा व अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अंतिम एक घंटे के दौरान हुए मतदान का प्रतिशत इकाई की संख्या में रहा. वहीं दूसरी ओर तिवसा, दर्यापुर व मेलघाट विधानसभा क्षेत्रों में आखरी एक घंटे के दौरान हुए मतदान का प्रतिशत दहाई वाली संख्या में रहने के साथ ही जबर्दस्त उछाल वाला दिखाई दिया. जिसमें से सर्वाधिक 16.36 फीसद का उछाल दुर्गम व पहाडी इलाका रहने वाले मेलघाट विधानसभ क्षेत्र में दिखाई दिया. वहीं दर्यापुर में 13.88 व तिवसा में 11.43 फीसद वोट अंतिम एक घंटे के दौरान पडे. ऐसा आंकडों से स्पष्ट होता है. जबकि अंतिम एक घंटे के दौरान अमरावती में जबर्दस्त वोटींग होने के बावजूद अमरावती विधानसभा क्षेत्र में मतदान के अंतिम चरण के दौरान महज 2.90 फीसद मतदान ही होने की जानकारी जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकडों में दिखाई दे रही है. जबकि अमरावती से सटे बडनेरा विधानसभा क्षेत्र में ही आखरी चरण के दौरान अमरावती से दोगुना अधिक यानि 4.48 फीसद वोट पडने की जानकारी सामने आयी है. ऐसे में मतदान के अंतिम चरण के दौरान हुए मतदान को लेकर सामने आयी जानकारी के मद्देनजर अब यह चर्चा जोर पकड रही है कि, कहीं मतदान के अंतिम चरण के दौरान कोई ‘खेला’ या ‘गडबडझाला’ तो नहीं हो गया है.

* शहर के इन मतदान केंद्रों पर देर शाम तक होती रही वोटींग
जानकारी के मुताबिक कल शाम 6.30 बजे तक शहर के चपराशीपुरा, अंध विद्यालय, श्रीराम विद्यालय व सोनिया गांधी विद्यालय में मतदान की प्रक्रिया चलती रही. वहीं शाम 7.30 बजे तक विलास नगर की मनपा शाला क्रमांक-7 और विकास विद्यालय में वोट पडे. इसके अलावा मुस्लिम बहुल इलाकों के सिटीजन स्कूल (लालखडी), एसोसिएशन स्कूल (पठान चौक) स्थित मतदान केंद्रों सहित जमील कालोनी, एकेडमिक स्कूल, विद्यानिकेतन व गुलिस्ता नगर परिसर स्थित कई मतदान केंद्रों पर रात करीब 8 से 8.30 बजे तक वोटींग जारी रही. लेकिन इसके बावजूद भी मतदान के अंतिम चरण दौरान अमरावती में भी केवल 2.90 फीसद मतदान होने की जानकारी प्रशासन द्वारा दी गई है. जिसे लेकर आश्चर्य जताया जा रहा है.

 

Related Articles

Back to top button