29 दिनों के दौरान मिले केवल 32 कोविड संक्रमित
मार्च माह रहा काफी हद तक दिलासादायक
* संक्रमण की तीसरी लहर खत्म होने की दहलीज पर
अमरावती/दि.30– किसी समय अमरावती जिले में एक-एक दिन के दौरान सैंकडों कोविड संक्रमित मरीज पाये जा रहे थे. वहीं विगत 29 दिनों के दौरान जिले में केवल 32 कोविड संक्रमित पाये गये है. क्योंकि रोजाना इक्का-दुक्का लोगोें की ही रिपोर्ट पॉजीटीव आ रही है. ऐसे में इसे काफी राहतवाली स्थिति कहा जा सकता है और अब जिले से कोविड संक्रमण की तीसरी लहर लगभग खत्म होने की कगार पर है. उल्लेखनीय है कि, विगत दो वर्षों से कोविड की महामारी के चलते आम जनजीवन काफी हद तक प्रभावित हुआ था और कोविड संक्रमण की दो भयानक लहरों का सभी ने सामना किया. पहली लहर की तुलना में दूसरी लहर काफी अधिक खतरनाक रही. जिसके विगत वर्ष खत्म होने के उपरांत विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जारी वर्ष के प्रारंभ में ही संक्रमण की तीसरी लहर के आने का अंदेशा जताया था और जनवरी माह से एक बार फिर संक्रमितों की संख्या में धीरे-धीरे इजाफा होना शुरू हुआ. जिसके मद्देनजर संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्क था और कोविड प्रतिबंधात्मक उपायों को कडाई से लागू करने के साथ-साथ टीकाकरण की रफ्तार को गतिमान कर दिया गया. जनवरी माह में संक्रमितों की संख्या का आलेख बढने के साथ ही यह स्थिति कुछ हद तक फरवरी माह में भी कायम रही, लेकिन मार्च माह में संक्रमण का असर काफी हद तक कम दिखाई दिया और 1 मार्च से 29 मार्च के दौरान समूचे जिले में केवल 32 कोविड पॉजीटीव मरीज पाये गये. जिसके चलते माना जा रहा है कि, अब संक्रमण की तीसरी लहर का असर काफी हद तक खत्म हो गया है, लेकिन चूंकि खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है. अत: जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य महकमे द्वारा सभी से इस बीमारी के खतरे को लेकर पूरी तरह से सावधान रहने का आवाहन किया गया है.