संभाग में अब तक केवल 33.09 प्रतिशत बारिश
पिछले वर्ष की तुलना में 75.01 प्रतिशत कम
* अमरावती जिले में अब तक 54 मिमी बारिश
अमरावती/दि.28- अमरावती विभाग के पांचों जिले में जून माह में अब तक 46.07 मिमी बारिश दर्ज हुई है जो 33.09 प्रतिशत है. वैसे अब तक यह बारिश 137.08 मिमी होना अपेक्षित था. इस आंकडेवारी के मुताबिक 75.01 प्रतिशत बारिश कम हुई है.
हर वर्ष जून माह के पहले सप्ताह से मृग नक्षत्र की शुरुआत होते ही मानसून की शुरुआत हो जाती है. लेकिन इस वर्ष पहले हुई बेमौसम बारिश के बाद मानसून का आगमन एक पखवाडा देरी से होने के कारण अब तक अमरावती संभाग में केवल 46.07 मिमी बारिश दर्ज हुई है. इसका प्रतिशत 33.09 है. औसतन अब तक 137.08 मिमी बारिश होना अपेक्षित था. लेकिन मानसून की देरी के कारण संभाग में बारिश अब तक कम हुई है. 27 जून को संभाग के पांचों जिलो में 1.05 बारिश दर्ज हुई है. अब तक हुई बारिश में जिलानिहाय आंकडेवारी पर नजर डाले तो सर्वाधिक बारिश यवतमाल जिले में 57.06 मिमी, वाशिम 55.03 मिमी, अमरावती 54.00 मिमी, बुलढाणा 33.06 मिमी और अकोला जिले में 26.09 मिमी बारिश दर्ज हुई है. आगामी दिनों में अमरावती जिले समेत संभाग के पांचों जिलो में मामूली बारिश होने की संभावना मौसम विभाग व्दारा जताई गई है.
* 30 जून से 8 जुलाई तक मामूली बारिश!
मौसम विभाग के मुताबिक 30 जून से 8 जुलाई तक मामूली बारिश की संभावना है. मौसम बदरीला रहेगा, लेकिन उष्णता बढने की संभावना दर्शायी गई है. इस कारण फसलों पर कुछ स्थानों पर पानी देने की आवश्यकता पडेगी. साथ ही विविध उपाययोजना कर जमीन के पानी का वाष्पीकरण कम करना आवश्यक है.