खाद्य तेल मिलावट के केवल 4 प्रकरण उजागर
अन्न व औषध प्रशासन की कार्रवाई का प्रमाण काफी कम
अमरावती/दि. 20 – अन्न सुरक्षा मानक का उल्लंघन और मिलावट की शिकायतो के आधार पर की गई कार्रवाई में जिले में मसाला और खाद्य तेल के मिलावट के एक वर्ष में कुछ ही प्रकरण उजागर हुए है. इसमें मिलावटयुक्त पनीर के दो, मसाले का एक और मिलावटयुक्त खाद्य तेल के 4 गंभीर प्रकरणो का समावेश है. खाद्य तेल में मिलावट की अनेक घटना घटित होती रहते कार्रवाई का प्रमाण कम रहने की चर्चा है.
गत वर्ष अन्न व औषध प्रशासन ने जिले के 126 अन्न व 238 औषधी आस्थापना की जांच की थी. जांच में दोषी पाए गए 23 दुकानों की अनुमति रद्द की गई. जबकि 3 दुकानों के लाईसेंस रद्द किए गए. जबकि 56 दुकानदारों को नोटिस दी गई है. 18 दुकान संचालको पर एफआयआर दर्ज किए गए है. दवाई और सौंदर्य प्रसाधन की गुणवत्ता व अन्न सुरक्षा नियंत्रित करने के लिए विविध कानून चलाने के लिए कार्यरत अन्न व औषध प्रशासन द्वारा गत वर्ष में अमरावती जिले में यह प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है. औषध प्रशासन द्वारा कुल 126 खाद्य पदार्थ बिक्री संस्थान से विविध खाद्य पदार्थ के नमूने दिए गए और उसकी गुणवत्ता जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया. इसमें से 18 प्रकरणो में दुकानदार दोषी पाए गए है. विभिन्न पुलिस स्टेशन में इस बाबत एफआयआर दर्ज की गई है. अन्य 11 दोषी दुकानदारो से जुर्माना वसूल करने की कार्रवाई प्रस्तावित की गई है.